.

.

Sunday, February 5, 2023

Throwback back memories Part -2

    पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि मैं बर्फबारी के बीच अपने कमरे में अकेला रह गया और चारों तरफ बर्फ ही बर्फ थी 
          मैं घर के बाहर निकला और बर्फ को ही अपना परिवार मान कर बर्फ से खेलने लगा और इसमें मुझे मजा भी आने लगा , जिनके मकान में मैं रहता था उनका नाम था गुड्डू लाला , बड़े ही अच्छे और भले आदमी थे। मैंने बाहर बर्फ में जाकर अकेलापन दूर करने के लिए अपने जैसा खुश मिजाज बर्फ का बुत बनाया , जैसा कि आप देख ही रहें है । इस बुत के आगे मेरे नाम का पहला अक्षर M लिखा है । आपको में मैं अपना पूरा नाम भी बताऊंगा , पर अभी इसे छुपा ही रहने दें। 
         इस छोटे से बुत से मेरी तनहाई दूर नहीं हुई तो मैं बाहर खुले में आ गया और एक 10 फुट का snow man बना डाला । पूरे दिन बर्फबारी में फंस के इस तरह के काम किए । जो बर्फ की पहाड़ियां आप पीछे देख रहे है वहां पर मां bhangaini का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है और हरिपुर धार भी इधर ही है । इस पहाड़ी के नीचे एक बहुत ही सुन्दर गांव है । यहां की प्राकृतिक छटा आपके मन को मोह लेगी। 

Throwback Memories --- During my first posting

यह बात 2005 की है , जब मेरी पहली नियुक्ति हुई थी। वो भी हिमाचल के interior area में। पहाड़ों का जीवन कभी भी सरल नहीं रहा । हर एक दिन मुश्किल भरा होता है । अगले दिन क्या मुसीबत आ जाए , कोई पता नहीं । मुझे जिस चीज से समस्या होती थी , वह है एक दम बारिश का आना , बर्फबारी तो और ज्यादा समस्या लेकर आती है। 
          मैं आपको बारिश का एक किस्सा सुनाता हूं, मैं गाड़ी में अपने परिवार के साथ जा रहा था , और मेरा स्टेशन बस 1 km दूर था कि अचानक बारिश आ गई । मेरी  गाड़ी मोड़ पर बारिश में आई मिट्टी में फंस गई। मैंने सोचा कि गाड़ी को यहीं रहने दूं सुबह ले जाऊंगा । इतने में वहां एक लोकल व्यक्ति आया 
और बोला कि यहां से गाड़ी ले जाओ। यहां इस छोटे से नाले में कभी भी ज्यादा पानी आ जाता है ।उसने मेरे साथ मदद करके गाड़ी निकाल भी दी और स्टार्ट भी कर दी । मैं चुपचाप चला गया । अगले दिन मुझे पता चला कि जहां मैं गाड़ी छोड़ के आने वाला था , वहां की सड़क रात को हुई भारी बारिश में बह गई। मैंने मन ही मन उस अनजान आदमी का शुक्रिया किया , अगर मैं उसकी बात नहीं मानता तो आज मेरी गाड़ी नदी में होती। 
       अब एक किस्सा बर्फबारी का सुनाता हूं। जिस जगह मैंने कमरा लिया था , वहां कोई गांव नहीं था , बस सड़क के नजदीक दो चार दुकानें थीं , जो कि आप ऊपर दी गई पिक्चर में देख सकते हैं । मेरे कमरे के साथ एक और sir रहते थे जो की शिमला गए हुए थे , मैं बिल्कुल अकेला था । रात को भारी बर्फबारी हुई , जिसके कारण Sir भी नहीं आ पाए , बसें भी बंद , दुकानें भी बंद , दिन में भी कोई नहीं था , में अकेला लाइट भी नहीं थी। फिर मैंने सोचा कि कमरे में ठंड से ठिठुरते रहने से अच्छा है बाहर बर्फ में खेलें 

Wednesday, February 1, 2023

Pi Network - Innovation in cryptocurrency

Every new technology eat old technology.In this chain Pi network is new one to capture old market.
New giant in the field of cryptocurrency are in market to capture Google market. Although Pi Network is in Enclosed mainnet but probably in March on Pi day , Pi Network will be definitely in Open mainnet. Pi core team organising Hackathon for development of their eco-system . After so many Pi apps , like Pi Chain Mall , Pitravel , Pi real estate , Pibank , Pi Social etc , there will be no need to exchange Pi coin with money . All goods and services will be available with Pi Network.

Monday, January 30, 2023

Accident on road ---All are safe --Thank god

दुर्घटना शब्द सुनते ही हमारा मन भयभीत हो जाता है । यह शब्द ऐसा है , जिसको सुनते हीं हमारे मन बस यही ख्याल आता है कि जो इसमें सवार थे उनका क्या हुआ होगा । 
क्या वह सही सलामत है । ऐसा ही एक वाक्या मेरे साथ हुआ । आज मैं जैसे ही छुट्टी के बाद निकला तो मैंने क्या देखा कि भरतगढ़ में एक गाड़ी जो आप देख रहें है , वह ट्रक के पीछे से टकराई और अनियंत्रित होकर 360 डिग्री घूम के उसी के साथ सामने से टकराई 
और साइड में बड़ी जोर से टकराई , पर इसे भगवान का चमत्कार ही कह सकते है कि गाड़ी में सवार दोनों लोग सुरक्षित थे। गाड़ी में सवार लोग भाषा से हिमाचली लगे और इनकी दिलेरी देखिए , जब ट्रक का ड्राइवर इनके पास पूछने आया कि मैं चला जाऊं तो उन्होंने कहा कि चले जाओ यार , आपका क्या कसूर। 
इस पिक्चर में आपको गाड़ी में सवार दोनों लोग दिखाई दे रहे हैं जो कि बिल्कल
 स्वस्थ है। जहां ऐक्सिडेंट हुआ , वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर मैकेनिक था। इसके किए गाड़ी को उठाने के लिए मशीन लाई गई। 
बड़ी ही मुश्किल के बाद इसके उठाने के लिए बेल्ट लगाई गई तब जाकर इसको कुंडे में फसाया गया । , जब इसको मोड़ा गया तो इसका पीछे का Bumpar भी टूट गया। 
इसके बाद क्या हुआ पता नहीं क्योंकि मैं लेट हो गया था , इसके बाद में चला गया । 


Saturday, January 28, 2023

मां की ममता--- अपने तो अपने होते है

आज की इस घटना ने मेरा मन बुरी तरह से झकझोर दिया है । आज मुझे मां की ममता के बारे में पता चला। मां अपने बच्चे की इस तरह से रक्षा करती है जैसे चिड़िया अपने बच्चे को उड़ना सिखाती है। मां का एहसान आप करोड़ों रुपए देकर भी नहीं चुका सकते। 
यहां आप मां की ममता को अच्छी तरह से अनुभव कर सकते हैं । इतनी भारी बारिश के बावजूद मां कैसे अपने बच्चे को बचा रही है । बंदर तो वैसे भी अपने बच्चे से प्यार के लिए जाने जाते है। बंदर तो अपने बच्चे के मारने के बाद भी इतने दिनों तक अपने गले से लगा कर घूमते रहते है। यह मार्मिक चित्र देख कर किसी का भी दिल पसीज सकता है। 
     इसीलिए कहा जाता है  मां आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहना  

Friday, January 27, 2023

परीक्षा पर चर्चा ---- Greatest Motivational Speaker --- Narender Modi

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि हर साल CBSE के फाइनल एग्जाम्स से पहले भारत यशस्वी  और ऊर्जा से भरपूर  के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बच्चों को एक अभिभावक की तरह Motivational Speach देते है। अपनी चर्चा के माध्यम से वह बच्चों में परीक्षा का दबाव कम कर देते है । 
आप यहां देख सकते है कि किस तरह 11 बजे भारत के स्कूलों के सभी बच्चे उत्सुकता से परीक्षा पे चर्चा के लिए तैयार बैठे है । 
 
            ऊपर आप देख सकते हैं कि हमारे सरकारी स्कूल भी कितने मॉडर्न ही गए है। सभी क्लासरूम में intetactive panel लगे हैं। आज परीक्षा पे चर्चा भी इसी इंटरैक्टिव पैनल पर कर रहे हैं ।
              यह कोई साधारण बात नहीं है कि देश का प्रधानमंत्री बच्चों को परीक्षा पर चर्चा के लिए आया है बल्कि यह उनका बच्चों और देश के प्रति लगाव है जो उनको यह करने के लिए प्रेरणा देता है । 

Wednesday, January 25, 2023

Animal and their love and action

           आज का ब्लॉग उन जानवरों के प्यार भरे एक्शन से है जिनको देख कर आप भी खुशी  से झूम जाएंगे


          

हिम्मत तो देखिए इस बहादुर dog की , कैसे बिना किसी  और सहारे के इस रेहड़ी पर सफर कर रहा है। 




।       एक दिन बाज़ार में मैं कुछ खा रहा था कि अचानक से एक सफेद रंग का डॉग सामने आकर खड़ा हो गया। उसका भोला सा चेहरा देख कर मैंने उसे कुछ खाने को डाला , परंतु उसने मुझे बड़ेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे 
गौर से देखा और चला गया ।  





।      कम सेे कम आधेे घंटेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे सेे यह ऐसेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे
हीं खड़ी है , लेकिन लड़ नहीं रही है ।   



   
इनसे तो भगवान ही बचाए , एक केला देंगें तो यह आपसे सारा हीं ले कर खा जाएंगे । अगर भूल से भी इनसे लेने की कोशिश करेंगे, तो यह आप पर हमला भी कर सकते हैं । ऊपर आप देख सकते है कि सारे के सारे केले ले कर खा गया । 
      

सब्जी मंडी में पॉप कॉर्न

आज घरवालों ने मुझे जबरदस्ती सब्जी मंडी सामान लाने भेजा । वहां मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या खरीदें क्या छोड़ें। कोई आलू का रेट 100 का दस किलो बता रहा था और कोई 100 का 12 किलो। मूली लेने गया तो मुझे एक ने 10 रुपए किलो कहा और किसी ने 20 रुपए किलो । मेरा तो एक ही चीज का अलग - अलग रेट कर दिमाग है चकरा गया। मुझे ऐसा लगा कि आज तो मैं लूट ही हो जाऊंगा। क्योंकि मैं पहली बार सब्जी मंडी गया , इसीलिए मुझे कोई रेट पहले पता ही नहीं था। एक रेहड़ी पर मैंने सेब का रेट पूछा तो उसने 100 रुपए का 1.5 किलो बताया लेकिन में थोड़ी देर में उसी रेहड़ी पर आया तो उसने इसका रेट 100 रुपए किलो बताया । पूरी मंडी में मुझे एक चीज जो सबसे अच्छी लगी वो है फिक्स रेट में मिलने वाली 10 रुपए का पॉप कॉर्न। जैसा कि आप ऊपर पिक्चर में देख सकते हो कि कैसे एक बिहारी अपनी तकनीक द्वारा कैसे पॉप कॉर्न बना रहा है । यह जिस सब्जी मंडी की बात कर रहा हूं वह रूपनगर पंजाब में है। 

Monday, January 23, 2023

PGI Cardiology department

 PGI Echo Room 



PGI चंडीगढ़ -  एक ऐसा हॉस्पिटल जहां भगवान करे किसी का भी जाना ना हो, अगर दुर्भाग्यपूर्ण जाना भी पड़े तो PGI में सबसे बड़ी समस्या है कि आपको डॉक्टर दवाई देने से पहले बहुत सारे टेस्ट करते है. 

     मैं आज आपको PGI के बारे में इसीलिए बता रहा हूं क्योंकि मेरी माता जी हार्ट से संबंधित कुछ समस्या आयी है। आज सुबह की शुरुआत सुबह 4 बजे हुई क्योंकि मेरे बेटे का आज नंगल में प्रेक्टिकल था, उसको सुबह 6 बजे पंजाब रोडवेज नंगल की बस में 6 बजे भेजा । दिनचर्या तो मेरी अब शुरू हुई , माता जी को PGI में डॉक्टर को दिखाना था और ECHO का टेस्ट भी कराना था । मैंने आज इसके लिए छुट्टी की थी । हम सुबह 7 बजे PGI के लिए निकल गए । रोपड़ से PGI तक के छोटे से सफर में दो Toll Plaza आए। एक तो सोलखियां में और दूसरा कुराली के नजदीक। आठ बजे हम PGI के cardiology department में पहुंच गए और फीस काउंटर पर जाकर ECHO टेस्ट की फीस जमा करवाई। उसके बाद हम Room No.1007 में आ गए । इस कमरे में घुसते ही भीड़ देख कर होश उड़ गए। आप ऊपर दिखाए चित्र में देख सकते हैं कि कितना rush है , अभी तीन बजने को हो गए , और अभी हमारा नंबर नहीं लगा । 

     आज PGI का cardiology department देख कर मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व हुआ । इतनी सारी सुविधाएं देख कर मेरा मन यहां के प्रशासन के प्रति कृतज्ञ हो गया। 


अभी आप इस पिक्चर में Cardiology department का वेटिंग हॉल देख रहे हैं। यहां की मैनेजमेंट देख कर में दंग रह गया , आपको टोकन देकर wait करने के लिए बिठा दिया जाता है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई लंबी लाइन नहीं है । 

 
यहां पर कॉरिडोर किसी five star होटल से कम नहीं दिख रहा है और वेटिंग रूम्स में TV लगे है जैसा कि आप ऊपर देख ही रहे हैं । यहां इतने अच्छे माहौल में तो हार्ट पेशंट वैसे ही ठीक हो जाएगा। आपको यहां के डॉक्टर्स का व्यवहार बहुत हो दोस्ताना है , हर कोई आपकी मदद के लिए तत्पर रहता है। 


जाते जाते आपको यहां का फ्री पार्किंग एरिया भी दिखा देते हैं । अगर आप जल्दी पहुंच जाते हैं तो आपको पार्किंग एरिया में नजदीक पार्किंग मिल सकती है , परंतु अगर लेट हो जाते हैं तो आपको बड़ी दूर गाड़ी पार्क करनी पड़ेगी। 

बाहर से Cardiology department कितना अच्छा दिखाई दे रहा है । 



यह रहा PGI का नया फ्री पार्किंग एरिया। 
यहां कम से कम दो हजार गाडियां एक साथ खड़ी हो सकती है ।




Monday, April 12, 2021

Daily Current Affairs #19 (11-12 April 2021), Current Affairs in Hindi by Panini Online, Important Expected CGK MCQ ,

 

 Daily Current Affairs #19

11-12 April 2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ

 

 

Q. हाल ही में ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ-ll के पति प्रिंस फिलिप का 

निधन हो गया, उनकी आयु कितनी थी?

(a) 105 वर्ष  

(b) 108 वर्ष  

(c) 99 वर्ष  

(d) 98 वर्ष  

Ans. (c) 99 वर्ष 

  महत्वपूर्ण बिन्दू

 *   उनकी आयु 99 वर्ष थी l

*   उन्हें ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग का सम्मान प्राप्त थाl

*   उनका जन्म 1921 में कार्फू टापू पर हुआ था l

*   उनकी शादी 1947 में हुई थीl

*   प्रिंस फिलिप के पिता एंड्रयू डेनमार्क और ग्रीस के प्रिंस थेl

*   वह ब्रिटिश नौसेना में थे l

      

Q.2 9 अप्रैल को IPL-14 के पहले मैच में RCB के हर्षल पटेल ने 

कितने विकेट लिए?

(a) 4  

(b) 6  

(c) 5  

(d) 7  

Ans.  (c) 5  

महत्वपूर्ण बिन्दू

*   IPL – 14 सीजन का पहला मैच RCB और MI के बीच हुआl

*   RCB – Royal Challenger Banglore

*   MI – मुंबई इंडियन

*   हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए l

*   RCB की टीम ने  IPL संस्करण में चौथी बार पहला मैच खेला l 

पहले तीन मैच वह हार गई थी पर इस बार का मैच RCB जीत गई थीl

Q. इनमें से किस देश की सरकार द्वारा अलीबाबा समूह पर 2.78 अरब 

डॉलर का जुर्माना लगाया गया?

(a) भारत

(b) जापान

(c) चीन

(d) रूस

Ans. (c) चीन

Q.  इनमें से किसे सेना का उप प्रमुख बनाया गया?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्वेदी  

(b) लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती   

(c) लेफ्टिनेंट जनरल राजेश तलवार   

(d) लेफ्टिनेंट जनरल अमरिंदर सिंह   

Ans. (a) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्वेदी  

 महत्वपूर्ण बिन्दू

*   वह NDA के पूर्व छात्र थे l

*   वह 1984 में JK Rifles की 18 वीं बटालियन में भर्ती  हुए थे l

Q. HPMC ने पहली बार किस देश की कम्पनी के साथ Concentrate

 Juice का करार किया?     

(a) जापान  

(b) स्विट्ज़रलैंड  

(c) चीन  

(d) भारत  

Ans (b) स्विट्ज़रलैंड  

महत्वपूर्ण बिन्दू

*   HPMC --- Horticulture Produce Marketing and Processing Corporation

*   HPMC ने स्विट्ज़रलैंड की कम्पनी से यह करार किया

*   देश की नामी कम्पनियां जैसे नेस्ले और गोदरेज भी HPMC से 

Concentrate Juice लेती हैं l

*   HPMC का किसी बहुराष्ट्रीय कम्पनी से यह पहला करार है l

Q- किस उभरती गायिका ने ‘दिलबर दिलबर ’ गाना गाया जिसने 

हाल हीं में YouTube पर 1 बिलियन व्यू मिले?   

(a) ध्वनि भानुशाली  

(b)  अलका याग्निक  

(c)  लता मंगेशकर  

(d)  आशा भोंसले  

Ans. (a) ध्वनि भानुशाली  

महत्वपूर्ण बिन्दू

*   यह पहला भारतीय गाना है जिसने youtube पर यह मुकाम हासिल 

किया है l

*   ध्वनि भानुशाली का एक और प्रसिद्ध गाना है -‘राधा’  

Q. इनमें से किसने ‘SUPACE’ लांच किया?

(a) बॉम्बे हाईकोर्ट  

(b) सुप्रीमकोर्ट  

(c) ISRO  

(d) DRDO

Ans. (b) सुप्रीमकोर्ट 

 महत्वपूर्ण बिन्दू

 

*   SUPACE - - Supreme Court Portal for assistance in 

courts efficiency

*   AI – Artificial Intelligence

*   यह पहला Artificial Intelligence आधारित अनुसन्धान पोर्टल है l

Q. हाल ही में टीवी धारावाहिक अभिनेता सतीश कौल का निधन हो गया, 

उन्होंने किस मशहूर धारावाहिक में इन्द्रदेव की भूमिका निभाई थी?

(a) महाभारत   

(b) रामायण  

(c) बुनियाद  

(d) शांति

Ans. (a) महाभारत   

महत्वपूर्ण बिन्दू

*   वह COVID – 19 से पीड़ित थे l

*   उन्हें पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता हैl

*   उन्होंने मशहूर धारावाहिक महाभारत में इन्द्रदेव की भूमिका निभाई l

*   उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है l

*   उन्होंने जंजीर , याराना , प्यार तो होना ही था, इत्यादि मशहूर 

फिल्मों में काम किया l

*   उन्हें PTC पंजाबी फिल्म अवार्ड 2011 में लाइफटाइम अचीवमेंट से 

नवाजा गया l   

Q:- विश्व पार्किन्सन दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 14 अप्रैल   

(b)  15 अप्रैल  

(c)  11 अप्रैल   

(d) 18 अप्रैल

Ans. (c)  11 अप्रैल  

महत्वपूर्ण बिन्दू

*   यह बीमारी नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है l

*   इस बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता , परन्तु इलाज से लाभ 

हो सकता है l

Q. हाल ही में RBI ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपाजिट लिमिट को 1 लाख

 से बढ़ा कर कितने रूपए कर दिया?

(a) 4 लाख

(b) 2 लाख

(c) 3 लाख

(d) 5 लाख

Ans.

(b) 2 लाख

महत्वपूर्ण बिन्दू

*   RBI जो कि भारत का केन्द्रीय बैंक है l

*   RBI ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपाजिट लिमिट को 1 लाख से बढ़ा कर 

2 लाख रूपए कर दिया l

*   पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट की सर्विस तो दे सकते हैं लेकिन लोन नहीं

 दे सकते l

*   पेमेंट बैंक – PayTM , Airtel, India Post Payment Bank

*   यह ATM या Debit card तो जारी कर सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड 

नहीं जारी कर सकते l

Q. इनमें से कौन सा देश सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन 

गया है ?

(a) चीन  

(b) अमेरिका  

(c) भारत  

(d) बांग्लादेश  

Ans.

(c) भारत 

 महत्वपूर्ण बिन्दू

*   भारत ने लगभग 85 दिनों में 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर दिया

*   ऐसा करके भारत सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है

*   85 दिनों में Vaccination के मामले में दूसरे नंबर पर अमेरिका है 

(9.2 करोड़ )

*   तीसरे नंबर पर चीन है l

*   सबसे ज्यादा टीके बुजुर्गों को लगे l

 

Q. इनमें से किसने लेह से मनाली की 472 KM की दूरी को केवल 35 घंटे

 25 मिनट में पूरी करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?

(a) लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू  

(b) लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पाहवा

(c) लेफ्टिनेंट कर्नल भरत शेख  

(d) लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव पन्नू

Ans.

(a) लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू 

महत्वपूर्ण बिन्दू

महत्वपूर्ण बिन्दू

·      इन्होने 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए l

·      पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने लेह से मनाली की 472 KM की दूरी 

35 घंटे 25 मिनट में पूरी करके l

·      दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ की 5942 KM की दूरी 

14 दिनों , 23 घंटो और 52 मिनट में पूरी करके l

Q. इनमें से किसे 74 वें BAFTA पुरुस्कारों में एंकर की भूमिका निभाने 

के लिए चुना गया?

(a) माधुरी

(b) प्रियंका चोपड़ा   

(c) कंगना रानौत  

(d) पिंकी यादव  

Ans.

(b) प्रियंका चोपड़ा  

 

महत्वपूर्ण बिन्दू

·      BAFTA पुरुस्कार अमेरिका के ऑस्कर अवार्ड के समकक्ष हैं l

·      यह रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित होता है l

·      इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर अवार्ड के नॉमिनेशन का ऐलान कर 

चुकी है l

·      BAFTA अवार्ड ब्रिटेन का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है l

·      BAFTA – British Academy of Film and Television art

Q. हाल हे में किसे अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया?

(a) अमित यादव  

(b) ध्यान चंद     

(c) सुरजीत सिंह   

(d) हरेंदर सिंह   

Ans.

(d) हरेंदर सिंह  

महत्वपूर्ण बिन्दू

·      वह पूर्व भारतीय हॉकी कोच है l

·      वह पुरुष , महिला  और जूनियर टीम के कोच रह चुके है l

·      उनके मार्गदर्शन में भारत ने 8 गोल्ड, 5 सिल्वर, 9 ब्रोंज़ पदक जीते हैंl