Daily Current Affairs #19
11-12 April 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q. हाल ही में ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ-ll के पति प्रिंस फिलिप का
निधन हो गया, उनकी
आयु कितनी थी?
(a) 105 वर्ष
(b) 108 वर्ष
(c) 99 वर्ष
(d) 98 वर्ष
Ans. (c) 99
वर्ष
महत्वपूर्ण बिन्दू
* उनकी आयु 99 वर्ष थी l
* उन्हें ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग का सम्मान प्राप्त
थाl
* उनका जन्म 1921 में कार्फू टापू पर हुआ था l
* उनकी शादी 1947 में हुई थीl
* प्रिंस फिलिप के पिता एंड्रयू डेनमार्क और
ग्रीस के प्रिंस थेl
* वह ब्रिटिश नौसेना में थे l
Q.2 9 अप्रैल को IPL-14 के पहले मैच में RCB के हर्षल पटेल ने
कितने विकेट लिए?
(a) 4
(b) 6
(c) 5
(d) 7
Ans. (c) 5
महत्वपूर्ण
बिन्दू
* IPL – 14 सीजन का पहला मैच RCB और MI के बीच
हुआl
* RCB – Royal Challenger Banglore
* MI – मुंबई इंडियन
* हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए l
* RCB की टीम ने IPL संस्करण में चौथी बार पहला मैच खेला l
पहले तीन मैच वह हार गई थी पर इस बार का मैच RCB जीत गई थीl
Q. इनमें से किस देश की सरकार द्वारा अलीबाबा समूह पर 2.78 अरब
डॉलर का जुर्माना लगाया गया?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
Ans. (c) चीन
Q. इनमें से किसे सेना का उप प्रमुख बनाया गया?
(a) लेफ्टिनेंट
जनरल उपेन्द्र द्वेदी
(b) लेफ्टिनेंट
जनरल चंडी प्रसाद मोहंती
(c) लेफ्टिनेंट
जनरल राजेश तलवार
(d) लेफ्टिनेंट
जनरल अमरिंदर सिंह
Ans. (a) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्वेदी
महत्वपूर्ण बिन्दू
* वह NDA के पूर्व छात्र थे l
* वह 1984 में JK Rifles की 18 वीं बटालियन में भर्ती हुए थे l
Q. HPMC ने पहली बार किस देश की कम्पनी के साथ Concentrate
Juice का करार किया?
(a) जापान
(b) स्विट्ज़रलैंड
(c) चीन
(d) भारत
Ans (b) स्विट्ज़रलैंड
महत्वपूर्ण
बिन्दू
* HPMC --- Horticulture Produce Marketing and
Processing Corporation
* HPMC ने स्विट्ज़रलैंड की कम्पनी से यह करार
किया
* देश की नामी कम्पनियां जैसे नेस्ले और गोदरेज भी HPMC से
Concentrate Juice लेती हैं l
* HPMC का किसी बहुराष्ट्रीय कम्पनी से यह पहला करार है l
Q- किस उभरती गायिका ने ‘दिलबर दिलबर ’ गाना गाया जिसने
हाल
हीं में YouTube पर 1 बिलियन व्यू मिले?
(a) ध्वनि भानुशाली
(b)
अलका याग्निक
(c)
लता मंगेशकर
(d)
आशा भोंसले
Ans. (a) ध्वनि भानुशाली
महत्वपूर्ण
बिन्दू
* यह पहला भारतीय गाना है जिसने youtube पर यह मुकाम हासिल
किया है l
* ध्वनि भानुशाली का एक और प्रसिद्ध गाना है
-‘राधा’
Q. इनमें से किसने ‘SUPACE’ लांच किया?
(a) बॉम्बे हाईकोर्ट
(b) सुप्रीमकोर्ट
(c) ISRO
(d) DRDO
Ans. (b) सुप्रीमकोर्ट
महत्वपूर्ण बिन्दू
* SUPACE - - Supreme Court Portal for assistance in
courts efficiency
* AI – Artificial Intelligence
* यह पहला Artificial Intelligence आधारित
अनुसन्धान पोर्टल है l
Q. हाल ही में टीवी धारावाहिक अभिनेता सतीश कौल का निधन हो गया,
उन्होंने किस मशहूर धारावाहिक में इन्द्रदेव की भूमिका
निभाई थी?
(a) महाभारत
(b) रामायण
(c) बुनियाद
(d) शांति
Ans. (a) महाभारत
महत्वपूर्ण
बिन्दू
* वह COVID – 19 से पीड़ित थे l
* उन्हें पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता
हैl
* उन्होंने मशहूर धारावाहिक महाभारत में इन्द्रदेव की
भूमिका निभाई l
* उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है l
* उन्होंने जंजीर , याराना , प्यार तो होना ही था, इत्यादि मशहूर
फिल्मों में काम किया l
* उन्हें PTC पंजाबी फिल्म अवार्ड 2011 में लाइफटाइम अचीवमेंट से
नवाजा
गया l
Q:-
विश्व पार्किन्सन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14
अप्रैल
(b) 15 अप्रैल
(c) 11 अप्रैल
(d) 18 अप्रैल
Ans. (c) 11 अप्रैल
महत्वपूर्ण
बिन्दू
* यह बीमारी नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है l
* इस बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता , परन्तु इलाज से लाभ
हो सकता है l
Q. हाल ही में RBI ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपाजिट लिमिट को 1 लाख
से बढ़ा कर कितने रूपए कर दिया?
(a) 4 लाख
(b) 2 लाख
(c) 3 लाख
(d) 5 लाख
Ans.
(b) 2 लाख
महत्वपूर्ण
बिन्दू
* RBI जो कि भारत का केन्द्रीय बैंक है l
* RBI ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपाजिट लिमिट को 1 लाख से बढ़ा कर
2 लाख रूपए कर दिया l
* पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट की सर्विस तो दे सकते हैं लेकिन लोन नहीं
दे सकते l
* पेमेंट बैंक – PayTM , Airtel, India Post Payment Bank
* यह ATM या Debit card तो जारी कर सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड
नहीं
जारी कर सकते l
Q. इनमें से कौन सा देश सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन
गया है ?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
Ans.
(c) भारत
महत्वपूर्ण बिन्दू
* भारत ने लगभग 85 दिनों में 10 करोड़ लोगों का
टीकाकरण कर दिया
* ऐसा करके भारत सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला
देश बन गया है
* 85 दिनों में Vaccination के मामले में दूसरे नंबर पर अमेरिका है
(9.2 करोड़ )
*
तीसरे नंबर पर चीन है l
* सबसे ज्यादा टीके बुजुर्गों को लगे l
Q. इनमें से किसने लेह से मनाली की 472 KM की दूरी को केवल 35 घंटे
25 मिनट में पूरी करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
(a) लेफ्टिनेंट
कर्नल भरत पन्नू
(b) लेफ्टिनेंट
कर्नल भरत पाहवा
(c) लेफ्टिनेंट
कर्नल भरत शेख
(d) लेफ्टिनेंट
कर्नल संजीव पन्नू
Ans.
(a) लेफ्टिनेंट
कर्नल भरत पन्नू
महत्वपूर्ण
बिन्दू
महत्वपूर्ण
बिन्दू
· इन्होने
2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए l
· पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने लेह से मनाली की 472 KM की दूरी
35 घंटे 25 मिनट
में पूरी करके l
· दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ की 5942 KM की दूरी
14 दिनों , 23 घंटो
और 52 मिनट में पूरी करके l
Q. इनमें से किसे 74 वें BAFTA पुरुस्कारों में एंकर की भूमिका निभाने
के लिए चुना गया?
(a) माधुरी
(b) प्रियंका
चोपड़ा
(c) कंगना
रानौत
(d) पिंकी
यादव
Ans.
(b)
प्रियंका चोपड़ा
महत्वपूर्ण बिन्दू
· BAFTA पुरुस्कार अमेरिका के ऑस्कर अवार्ड के समकक्ष हैं l
· यह रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित होता है l
· इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर अवार्ड के नॉमिनेशन का ऐलान कर
चुकी है l
· BAFTA अवार्ड ब्रिटेन का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है l
· BAFTA – British Academy of Film and Television art
Q. हाल हे में किसे अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया
गया?
(a) अमित
यादव
(b) ध्यान
चंद
(c) सुरजीत
सिंह
(d) हरेंदर
सिंह
Ans.
(d)
हरेंदर सिंह
महत्वपूर्ण बिन्दू
· वह पूर्व भारतीय हॉकी कोच है l
· वह पुरुष , महिला और
जूनियर टीम के कोच रह चुके है l
· उनके मार्गदर्शन में भारत ने 8 गोल्ड, 5 सिल्वर, 9 ब्रोंज़ पदक जीते
हैंl
No comments:
Post a Comment