.

.

Showing posts with label Mother नेचर. Show all posts
Showing posts with label Mother नेचर. Show all posts

Saturday, January 28, 2023

मां की ममता--- अपने तो अपने होते है

आज की इस घटना ने मेरा मन बुरी तरह से झकझोर दिया है । आज मुझे मां की ममता के बारे में पता चला। मां अपने बच्चे की इस तरह से रक्षा करती है जैसे चिड़िया अपने बच्चे को उड़ना सिखाती है। मां का एहसान आप करोड़ों रुपए देकर भी नहीं चुका सकते। 
यहां आप मां की ममता को अच्छी तरह से अनुभव कर सकते हैं । इतनी भारी बारिश के बावजूद मां कैसे अपने बच्चे को बचा रही है । बंदर तो वैसे भी अपने बच्चे से प्यार के लिए जाने जाते है। बंदर तो अपने बच्चे के मारने के बाद भी इतने दिनों तक अपने गले से लगा कर घूमते रहते है। यह मार्मिक चित्र देख कर किसी का भी दिल पसीज सकता है। 
     इसीलिए कहा जाता है  मां आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहना