क्या वह सही सलामत है । ऐसा ही एक वाक्या मेरे साथ हुआ । आज मैं जैसे ही छुट्टी के बाद निकला तो मैंने क्या देखा कि भरतगढ़ में एक गाड़ी जो आप देख रहें है , वह ट्रक के पीछे से टकराई और अनियंत्रित होकर 360 डिग्री घूम के उसी के साथ सामने से टकराई
और साइड में बड़ी जोर से टकराई , पर इसे भगवान का चमत्कार ही कह सकते है कि गाड़ी में सवार दोनों लोग सुरक्षित थे। गाड़ी में सवार लोग भाषा से हिमाचली लगे और इनकी दिलेरी देखिए , जब ट्रक का ड्राइवर इनके पास पूछने आया कि मैं चला जाऊं तो उन्होंने कहा कि चले जाओ यार , आपका क्या कसूर।
इस पिक्चर में आपको गाड़ी में सवार दोनों लोग दिखाई दे रहे हैं जो कि बिल्कल
स्वस्थ है। जहां ऐक्सिडेंट हुआ , वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर मैकेनिक था। इसके किए गाड़ी को उठाने के लिए मशीन लाई गई।
बड़ी ही मुश्किल के बाद इसके उठाने के लिए बेल्ट लगाई गई तब जाकर इसको कुंडे में फसाया गया । , जब इसको मोड़ा गया तो इसका पीछे का Bumpar भी टूट गया।
इसके बाद क्या हुआ पता नहीं क्योंकि मैं लेट हो गया था , इसके बाद में चला गया ।
No comments:
Post a Comment