मैं घर के बाहर निकला और बर्फ को ही अपना परिवार मान कर बर्फ से खेलने लगा और इसमें मुझे मजा भी आने लगा , जिनके मकान में मैं रहता था उनका नाम था गुड्डू लाला , बड़े ही अच्छे और भले आदमी थे। मैंने बाहर बर्फ में जाकर अकेलापन दूर करने के लिए अपने जैसा खुश मिजाज बर्फ का बुत बनाया , जैसा कि आप देख ही रहें है । इस बुत के आगे मेरे नाम का पहला अक्षर M लिखा है । आपको में मैं अपना पूरा नाम भी बताऊंगा , पर अभी इसे छुपा ही रहने दें।
इस छोटे से बुत से मेरी तनहाई दूर नहीं हुई तो मैं बाहर खुले में आ गया और एक 10 फुट का snow man बना डाला । पूरे दिन बर्फबारी में फंस के इस तरह के काम किए । जो बर्फ की पहाड़ियां आप पीछे देख रहे है वहां पर मां bhangaini का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है और हरिपुर धार भी इधर ही है । इस पहाड़ी के नीचे एक बहुत ही सुन्दर गांव है । यहां की प्राकृतिक छटा आपके मन को मोह लेगी।
No comments:
Post a Comment