.

.

Sunday, February 5, 2023

Throwback back memories Part -2

    पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि मैं बर्फबारी के बीच अपने कमरे में अकेला रह गया और चारों तरफ बर्फ ही बर्फ थी 
          मैं घर के बाहर निकला और बर्फ को ही अपना परिवार मान कर बर्फ से खेलने लगा और इसमें मुझे मजा भी आने लगा , जिनके मकान में मैं रहता था उनका नाम था गुड्डू लाला , बड़े ही अच्छे और भले आदमी थे। मैंने बाहर बर्फ में जाकर अकेलापन दूर करने के लिए अपने जैसा खुश मिजाज बर्फ का बुत बनाया , जैसा कि आप देख ही रहें है । इस बुत के आगे मेरे नाम का पहला अक्षर M लिखा है । आपको में मैं अपना पूरा नाम भी बताऊंगा , पर अभी इसे छुपा ही रहने दें। 
         इस छोटे से बुत से मेरी तनहाई दूर नहीं हुई तो मैं बाहर खुले में आ गया और एक 10 फुट का snow man बना डाला । पूरे दिन बर्फबारी में फंस के इस तरह के काम किए । जो बर्फ की पहाड़ियां आप पीछे देख रहे है वहां पर मां bhangaini का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है और हरिपुर धार भी इधर ही है । इस पहाड़ी के नीचे एक बहुत ही सुन्दर गांव है । यहां की प्राकृतिक छटा आपके मन को मोह लेगी। 

No comments:

Post a Comment