Daily Current Affairs #13
4-5 April 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q- GST
लागू होने के बाद अब तक सर्वाधिक GST वसूली किस महीने में हुई?
(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) मार्च
(d) दिसम्बर
Ans.
:- (c) मार्च
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· GST वसूली मार्च में 1.24 लाख करोड़ रही l
· यह GST वसूली GST लागू होने के बाद की अब तक की सबसे ज्यादा है l
· यह पिछले साल से 27% ज्यादा है l
· लगातार 5 महीने से यह वृद्धि बरकरार है l
· विद्युत् की खपत का बढ़ना भी यह दर्शाता है की आर्थिक गतिविधियां
तेज है l
· GST वसूली में राज्यों का हिस्सा
1. महाराष्ट्र –17038 करोड़
2. गुजरात – 8197 करोड़
3. कर्नाटक – ४९१४ करोड़
* नकली बिलिंग पर कड़ी नजर के कारण GST कलेक्शन
में बढोतरी हुई है l
* SGST – 29329 करोड़
CGST – 22973 करोड़
IGST -
62842 करोड़
GST
क्या है
· GST – Goods and Service Tax
· यह एक अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है l
· यह 1 जुलाई 2017 से लागू है l
· यह स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधर हैl
· अब आपको बहुत सारे टैक्स नहीं देने पड़ेंगें, GST से ही काम चलेगा l
· कई चीजें अभी भी GST में नहीं है जैसे – पेट्रोल, डीजल
Q- इनमें से किस कम्पनी को कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के लिए नाक
से दिए जाने वाले टीके के परीक्षण की अनुमति मिली?
(a) फाईजर
(b) भारत बायोटेक
(c) सीरम
इंस्टिट्यूट
(d) एस्ट्रोजेनेका
Ans.
:- (b) भारत बायोटेक
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· ड्रग
कंट्रोलर ऑफ़ इंडिया की विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक को नाक से दिए जाने वाले
टीके के पहले चरण के परीक्षण की मंजूरी दी l
· भारत
बायोटेक दोनों परीक्षण की इकठ्ठी अनुमति चाहती थी , परन्तु ड्रग कंट्रोलर ऑफ़
इंडिया ने कहा कि पहले, पहले परिक्षण के
परिणाम मिलने पर हीं दूसरे परीक्षण की अनुमति दी जाएगी l
· देश के
चार राज्यों (तेलंगाना , बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडू) में इसके परीक्षण किये
जाएंगें l
· यह
टीका कोरोना वायरस के बचाव के लिए बच्चों के लिए होगा l
· भारत बायोटेक के बारे में :-
इसके संस्थापक कृष्णा एल्ला है l इसकी स्थापना 1996 में हुई थी l इसका
मुख्यालय हैदराबाद में हैl
Q- डेनिस कोट्स , जिन्होंने हाल हीं
में वेतन के मामले में गूगल के CEO सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है, वह किस
कम्पनी की CEO है?
(a) बैट365
(b) ड्रीम11
(c) Google
Alphabet
(d) अलीबाबा
Ans.
:- (a) बैट365
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· डेनिस कोट्स बैट365 की CEO है, जो की एक ऑनलाइन बैटिंग प्लेटफार्म
है l
· उन्हें 2020 के लिए 4750 करोड़ रूपए का पैकेज मिला l
· वह बैट365 की फाउंडर भी है l
Q- हाल ही में किस देश के
राष्ट्रपति ने H–1B वीजा पर लगाए हुए प्रतिबंध को हटा लिया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) रूस
(d) अमेरिका
Ans.
:- (d) अमेरिका
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· यह एक गैर – अप्रवासी वीजा है l
· राष्ट्रपति जो बाईडन ने H-1B वीजा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है
l
· यह वीजा अमरीकी कम्पनियों को तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत वाले
व्यवसायों में विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की मंजूरी देता हैl
· राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी थी l
Q- इनमें से किसने ‘दुर्लभ प्रजातियों के
लिए नीति 2021’ को मंजूरी दी?
(a)
AIIMS
(b)
PMO
(c)
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
(d)
राष्ट्रीय रोग कल्याण समिति
Ans.
:- (c) केन्द्रीय स्वास्थ्य
मंत्री
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
हर्षवर्धन ने इस नीति को मंजूरी दी l
·
यह राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत है
l
·
इसमें बीस लाख रूपए की वित्तीय
सहायता का प्रावधान है l
·
यह लाभ केवल BPL परिवारों के लिए हीं
नहीं बल्कि उनके लिए भी है जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र है l
Q. ‘Be the brand ambassador of tribes
india’ प्रतियोगिता किसने लांच की?
(a) HIMFED
(b) UJALA
(c) TRIFED
(d) UNIFED
Ans. (c) TRIFED
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
TRIFED (Tribal Coperative Marketing
Development Fed. Limited)
·
यह प्रतियोगिता mygov.in के सहयोग से
हैl
·
TRIFED की स्थापना 1987 में हुई थी
तथा इसने 1988 में अपना काम करना शुरू किया था l
Q- ‘अंतर्राष्ट्रीय खदान
जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5
अप्रैल
(b) 4
अप्रैल
(c) 6
अप्रैल
(d) 9
अप्रैल
Ans. 4 अप्रैल
Q- ‘World in 2030 : Public
Survey Report’ किसने जारी की?
(a) DRDO
(b) ILO
(c) ICJ
(d) UNESCO
Ans. (d) UNESCO
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· मई 2020 से सितम्बर 2020 तक चले इस सर्वे में दुनिया भर से 15000
से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लियाl
· यह सर्वे 25 भाषाओँ में था l
· UNESCO की महानिदेशक ऑड्री अजूले है l
· लगभग 67 % लोगों ने जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता को नुक्सान
अपनी मुख्या चिंता के रूप में चुना l
· UNESCO का पूरा नाम है – United Nation
Educational and Scientific cultural Organization
· इसकी स्थापना 1945 में हुईl
· इसका मुख्यालय पेरिस में है l
Q-
HSN का पूरा नाम क्या है?
(a) Harmonized
System of Nomenclature
(b) Hidden
System of Nomenclature
(c) Harmonized
Skill of Nomenclature
(d) Harmonized
System of Narration
Ans. (a)
Harmonized System of Nomenclature
Q- हाल हीं में राधाकिशन दमानी
ने मुंबई के मालाबार हिल्स में 1001 करोड़ का बंगला ख़रीदा, वह किस रिटेल कम्पनी के
संस्थापक है?
(a) V–Mart
(b) W- Mart
(c) D-Mart
(d) S-Mart
Ans. (c) D-Mart
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· फ़ोर्ब्स इंडिया के मुताबिक वह देश के चौथे अमीर व्यक्ति है l
· उनकी कुल पूँजी 1.13लाख करोड़ है l
· उन्होंने 1001 करोड़ के बंगले के लिए 30 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी
चुकाई l
· उन्होंने इतना पैसा शेयर मार्किट से कमाया l
· वह हमेशा सफ़ेद कपडे पहनते हैं l
· उनका यह बंगला डेढ़ एकड़ में फैला हुआ है l
No comments:
Post a Comment