Daily Current Affairs #12
3 April 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q- किस देश के राष्ट्रपति
द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से उत्पन्न हुए गंभीर खतरे को देखते हुए 4 सप्ताह का लॉक डाउन लगा
दिया है?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
Ans.
:- (a) फ्रांस
Exp.:-
· फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेंक्रों द्वारा चार हफ्ते का लॉक
डाउन लगाने का ऐलान किया है l
· फ्रांस में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है l
· फ्रांस में स्कूलों को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया है l
· कोरोना के लिहाज से फ्रांस यूरोप का सबसे खतरनाक क्षेत्र बन गया है
l
Q- केंद्र सरकार द्वारा आधार को PAN कार्ड से लिंक करने की अंतिम
तिथि 31 मार्च से बढ़ा कर कितनी कर दी है l
(a) 31 दिसम्बर
(b) 30 नवम्बर
(c) 30 जून
(d) 31 अगस्त
Ans.
:- (c) 30 जून
Exp.:-
· आधार को PAN से जोड़ने की
अंतिम तारीख 31 मार्च थी l
· कोरोना के कारण इसे और
आगे बढ़ा दिया गया है l
· इन्हें लिंक नहीं करने
पर PAN कार्ड Inactive हो जाएगा l
· 10000 रूपए की पेनल्टी
भी चुकानी पड़ सकती है l
Q- ‘अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक’ दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 अप्रैल
(b) 3 अप्रैल
(c) 2 अप्रैल
(d) 4 अप्रैल
Ans.
:- (c) 2 अप्रैल
Q- हाल ही लिंग समानता को लेकर World Economic Forum द्वारा जारी रिपोर्ट
में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a)
100वां
(b)
140वां
(c)
160वां
(d)
150वां
Ans.
(b) 140वां
Exp.
:-
· 156 देशों में से भारत का 140वां स्थान है l
· कोरोना काल यह असमानता बहुत ही ज्यादा बढ़ गई थी l
· 2020 में भारत को 112वाँ (153 देशों से)स्थान प्राप्त हुआ थाl
· बांग्लादेश को 65वां, पाकिस्तान को 153वां, भूटान को 130वां, नेपाल
को 106वां स्थान प्राप्त हुआ है l
Q- भारतीय सेना की कौन सी रेजीमेंट की टुकड़ी ‘शातीर आग्रीशेना –
2021’ सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी?
(a) सिक्ख रेजीमेंट
(b) डोगरा रेजीमेंट
(c) गोरखा रेजीमेंट
(d) जाट रेजीमेंट
Ans. (b) डोगरा रेजीमेंट
Exp. :-
· यह सैन्य अभ्यास बांग्लादेश में होने जा रहा है l
· यह बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म
शताब्दी और बांग्लादेश की मुक्ति के 50 वर्षों की स्मृति में आयोजित किया जाएगा l
· यह चार अप्रैल से शुरू होगा l
· इसमें चार देश (भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत) की सेनाएं भाग
लेंगी l
Q- KKR ने IPL ख़िताब कितनी बार जीता
है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 6
Ans. (c) 2
Exp. :-
· KKR का पूरा नाम --- कोलकाता नाईट राइडर है l
· 2012 और 2014 में दो बार यह ख़िताब जीते l
· KKR के कप्तान इयान मॉर्गन है l
· KKR के मालिक हैं – शाहरुख़ खान, जूही चावला, रेड चिलीज
एंटरटेनमेंट, जय मेहता l
Q- केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने सूरत के किस बंदरगाह
से दीव के बीच क्रूज सेवा को हरी झंडी दी?
(a) कांडला
पोर्ट
(b) JNPT
(c) हजीरा
बंदरगाह
(d) कोई
नहीं
Ans. (c) हजीरा
बंदरगाह
Exp. :-
· इस क्रूज से हजीरा से
दीव तक जाने के लिए 13 – 14 घंटे लगेंगे l
· इससे पहले 2020 में PM
मोदी ने ‘हजीरा – घोघा’ रोपेक्स सेवा का शुभारम्भ किया था l
Q- हाल ही में किस देश की अदालत ने ‘TIKTOK’ पर लगे प्रतिबन्ध को हटा
लिया?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) अमेरिका
(d) जापान
Ans. (a) पाकिस्तान
Exp. :-
· यह एक चीनी एप है l
· भारत ने भी इस एप पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है l
· पेशावर हाईकोर्ट ने इस एप पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने का आदेश दिया
है l
Q- हीरोपंती 2 में किस अभिनेता ने मुख्य
भूमिका निभाई है?
(a) ऋतिक
रोशन
(b) टाइगर श्राफ
(c) वरुण धवन
(d) रणवीर सिंह
Ans. (b) टाइगर श्राफ
Exp. :-
· यह फिल्म 2014 में आई
फिल्म हीरोपंती का सीकुअल है l
· इस फिम की रिलीज़ की
तारीख 16 जुलाई 2021 है l
· यह फिल्म नादियावाला
ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म है l
Q-
दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे, जो कि भारत का पहला 14 लेन
वाला एक्सप्रेसवे है, इसकी लम्बाई कितनी है?
(a) 95
KM
(b) 96 KM
(c) 98 KM
(d) 100 KM
Ans (b) 96 KM
Exp. :-
· 1 अप्रैल 2021 को इसे आम जनता के खोल दिया गया l
· इस एक्सप्रेसवे के कुल चार चरण हैl
· पहला चरण ---- अक्षरधाम से यूपी गेट
· दूसरा चरण ---- यूपी गेट से डासना
· तीसरा चरण – डासना से हापुड़
· चौथा चरण – दिल्ली से मेरठ
No comments:
Post a Comment