.

.

Showing posts with label #Panini_Online. Show all posts
Showing posts with label #Panini_Online. Show all posts

Thursday, April 8, 2021

Daily Current Affairs #16 (8 April 2021), Current Affairs in Hindi by Panini Online, Important Expected CGK MCQ,

 

Daily Current Affairs #16

8 April 2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ

 

Q.   देश के शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को प्रति वर्ष 10000 रूपए की कार्यशील पूंजी की सुविधा प्रदान करने वाली कौन सी योजना है?

(a) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना   

(b) प्रधानमंत्री रोजगार योजना  

(c) मेक इन इंडिया  

(d) प्रधानमंत्री नई मंजिल योजना  

Ans. (a) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना  

 महत्वपूर्ण बिंदू :-

·      इस योजना में बैंकों द्वारा प्रतिवर्ष स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 रूपए की  कार्यशील पूंजी के ऋण की मंजूरी दी जाएगीl

·      भारत सरकार द्वारा COVID – 19 के लॉकडाउन की अवधि में यह योजना विक्रेताओं को माइक्रो –क्रेडिट की सुविधा देने के लिए आरंभ की गई थीl

·      इस योजना में निजी बैंकों ने 1.6% का योगदान प्रदान  किया है l

·      इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता हैl

स्वनिधि योजना के बारे में

·      यह योजना प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा शुरू की गई थी l

·      1 जून 2020 को इसे लांच किया गया थाl

·      इसका उद्देश्य रेहड़ी फड़ी वालों को लोन प्रदान करना l    

Q-‘Women and Men in India 2020’ रिपोर्ट किस मंत्रालय द्वारा जारी की गई है? 

(a)  सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय                 

(b)  रोज़गार मंत्रालय  

(c)  युवा एवम खेल मंत्रालय              

(d)  NSO       

Ans. :- (a)  सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय               

Q- 7 अप्रैल , शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी छात्रों , शिक्षकों एवं अभिभावकों से किस विषय पर बातचीत करेंगें?

(a) मन की बात                  

(b) परीक्षा पे चर्चा              

(c) आत्मनिर्भर भारत अभियान              

(d) GST        

Ans. :- (b) परीक्षा पे चर्चा              

महत्वपूर्ण बिंदू :-

·       7 अप्रैल , शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी छात्रों , शिक्षकों एवं अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा करेंगें l

·       इस कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में हुई थी l

·       पहली बार इस कार्यकर्म का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था l

·       ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान वह हर साल बच्चों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा पर तनाव को दूर करने का उपाय बताते हैं l

Q- इनमें से कौन सा देश टोक्यो ओलिंपिक से हटने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है? 

(a) फ्रांस              

(b) रूस        

(c) उत्तर कोरिया  

(d) जापान     

Ans. :- (c) उत्तर कोरिया 

 महत्वपूर्ण बिंदू :-

·      COVID – 19 के कारण ओलिंपिक खेल एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए थे l

·      उत्तर कोरिया ने साफ़ तौर पर मना कर दिया है कि उनका देश इस महामारी के कारण ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लेगा l

 

Q- इन्जेन्यूटी हेलीकाप्टर को किस रोवर की मदद से मंगल ग्रह की सतह पर पहुँचाया गया है?    

(a) परसेवरेंस               

(b) क्यूरोसिटी            

(c) होप ऑर्बिटर               

(d) अर्पित    

Ans. :- (a) परसेवरेंस               

महत्वपूर्ण बिंदू :-

·      यह मिशन नासा द्वारा भेजा गया था l

·      यह पहला हेलीकाप्टर है जो किसी दूसरे ग्रह पर उड़ेगाl

·      नासा के परसेवरेंस रोवर के साथ इसे भेजा गया था l

Q- हाल हीं में फ़ोर्ब्स ने अपनी अमीर अरबपतियों की लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में भारत का सबसे अमीर अरबपति कौन है?         

(a)  शिव नादर            

(b)  मुकेश अम्बानी   

(c)  दमानी              

(d)  लक्ष्मी मित्तल       

Ans. : (b)  मुकेश अम्बानी  

महत्वपूर्ण बिंदू :-

·      मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी है l

·      फ़ोर्ब्स का मुख्यालय न्यू जर्सी में है l

·      दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ़ बेजोस (अमेज़न) हैं l

·      दूसरे नम्बर पर एलोन मस्क हैंl

 

Q- RXIL का पूरा नाम क्या है?  

(a) Rolex Exchange of India                

(b) Receivable Exchange of India                  

(c) Receivable Exchange of Indoneshia                 

(d) Receivable Extreme of India      

Ans. (b) Receivable Exchange of India               

Q- ‘विश्व होम्योपैथिक दिवस’ कब मनाया जाता है? 

(a) 8 अप्रैल   

(b) 11 अप्रैल                    

(c)  10 अप्रैल   

    (d)  13 अप्रैल     

Ans. (c)  10 अप्रैल  

महत्वपूर्ण बिंदू :-

·      सेमुअल हैनिमैन को होमियोपैथी के पिता के रूप में जाना जाता हैं l

·      वह एक जर्मन चिकित्सक थे l

·      उन्हीं को सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है  

Q- कार्निवेक – कोव , पशुओं को COVID – 19 से सुरक्षा देने वाला दुनिया का पहला टीका बन गया है, यह किस देश द्वारा पंजीकृत करवाया गया है? 

(a)  जापान   

(b)  रूस    

(c)  भारत    

(d)  पाकिस्तान       

Ans. (b)  रूस   

     

महत्वपूर्ण बिंदू :-

·      अभी तक कार्निवेक – कोव दुनिया में एकमात्र टीका है जो पशुओं को COVID – 19 से सुरक्षा देता हैl

·      इसके परीक्षण अक्टूबर 2020 से हीं शुरू हो गये थे l

·      इसके उपयोग से म्युटेशन को रोका जा सकता है l

 

Q- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत बदने का अनुमान लगाया है? 

(a)  10.5     

(b)  12.5      

(c)  13.5      

(d)  14.5        

·      Ans. (b)  12.5   

महत्वपूर्ण बिंदू :-

·      अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 12.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया हैl 

·      यह वृद्धि दर चीन से भी अधिक होगी l

·      विश्व बैंक के साथ होने वाली मुद्राकोष की सालाना बैठक से पहले यह रिपोर्ट जारी की गई है l