Daily Current Affairs #14
6 April 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q.1 मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेटे का नाम क्या है?
(a) त्रिशान
(b) आर्यन
(c) अमृत
(d) अर्पित
Ans. (a) त्रिशान
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· कपिल शर्मा की पत्नी का
नाम गिन्नी चतरथ है l
· उनकी बेटी का नाम अनायरा है ।
· कपिल पंजाब के अमृतसर से
है।
· कपिल शर्मा ने ‘द कपिल
शर्मा शो’ से बड़ा नाम और शोहरत पाई है।
· हाल ही में उनके घर में
बेबी बॉय ने जन्म लिया है । उन्होंने उसका नाम त्रिशान रखा है l
Q.2 किस राज्य में कोरोना महामारी के कारण धारा 144 लगाई गई है?
(a) हिमाचल
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम
Ans. (b) महाराष्ट्र
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· महाराष्ट्र सरकार ने
धारा 144 लगाने की घोषणा की है ।
· अब सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा
नहीं हो सकते।
· रात को 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू
रहेगा।
· राज्य में वीकेंड
कर्फ्यू लगा दिया गया है
Q- ‘बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व’
किस राज्य में है, यह टाइगर रिजर्व आजकल आग से चपेट में आने के कारण काफी
सुर्ख़ियों में है?
(a) हिमाचल
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) मध्यप्रदेश
Ans.
:- (d) मध्यप्रदेश
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
कुल 700 KM2
में से 400 KM2 में आग लगी हैl
·
यह मध्यप्रदेश के उमरिया
जिले में है l
Q- ‘क्रिक कॉरिडोर’ की नींव किसने रखी थी?
(a) पंजाब
यूनिवर्सिटी
(b) लवली
यूनिवर्सिटी
(c) GNDU
(d) एग्रीकल्चर
यूनिवर्सिटी
Ans.
:- (a) पंजाब यूनिवर्सिटी
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
‘क्रिक कॉरिडोर’ की स्थापना 2013 में हुई थी l
·
इसकी नींव पंजाब यूनिवर्सिटी ने रखी थी l
·
CRIC – Chandigarh region rennovation knowledge
cluster
·
CRIC में पहले चंडीगढ़ रीजन के कॉलेज थे l
·
अब पंजाब, हिमाचल. हरियाणा के शिक्षण संस्थानों को भी शामिल करने की योजना हैl
·
अब तक चंडीगढ़ के 8 संस्थान जुड़े हैं l
·
इन सभी राज्यों के शिक्षण संस्थान शामिल करने के बाद
इनकी संख्या 20 हो जाएगी l
Q- ‘आनंदम : द सेंटर फॉर हैप्पीनेस’ का उद्घाटन केन्द्रीय
मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किस जगह किया?
(a) IIT Roorki
(b) IIT Jammu
(c) IIT Khadagpur
(d) IIT Mandi
Ans.
:- (b) IIT Jammu
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
लोगों के बीच फैल रहे
मानसिक तनाव को घटाने और सकारात्मकता को फ़ैलाने के लिए आनंदम : द सेंटर फॉर
हैप्पीनेस का शुभारम्भ किया l
·
इसके पांच उद्देश्य है
Q- DCGI ने सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा जारी कोविशील्ड
वैक्सीन की शेल्फ लाइफ को बढ़ा कर 6 महीने से कितने महीने कर दिया?
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d) 4
Ans.
:- (a) 9
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
DCGI – (Drug
controller general of India)
·
कोविशील्ड का निर्माण सीरम इंस्टिट्यूट ने किया l
·
कोवैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक ने किया l
Q- देश का कौन सा राज्य छोटी बचत योजनाओं के लिए अग्रणी है?
(a)
महाराष्ट्र
(b)
पश्चिम बंगाल
(c)
गुजरात
(d)
बिहार
Ans.
: (b) पश्चिम बंगाल
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
* छोटी बचत योजनाओं में
पश्चिम बंगाल प्रथम स्थान पर है (90000 करोड़) l
* उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है l
* महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है l
* किसान विकास पत्र, सुकन्या समृधि योजना,
राष्ट्रीय बचत पत्र, सामान्य भविष्य निधि,
यह सभी छोटी बचत योजनाएं हैंl
Q. इनमें
से किस महिला क्रिकेट टीम ने लगातार 22 वनडे मैच जीत कर अपने हीं देश के पुरुषों
की क्रिकेट टीम द्वारा लगातार 21 मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) भारत
(d) श्रीलंका
Ans. (a) ऑस्ट्रेलिया
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने लगातार तीन साल
से कोई मैच नहीं हारा l
·
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग है l
·
22वें वनडे मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड को हरा कर यह
जीत दर्ज कीl
Q- ‘हिमकेयर योजना’ किस राज्य सरकार द्वारा
पोषित है?
(a) पंजाब
(b) हिमाचल
(c) हरियाणा
(d) उत्तराखंड
Ans. (b) हिमाचल
Q- इनमें से कौन मिस्र की पहली
महिला जहाज कप्तान है, जिसे स्वेज नहर में लगे जाम का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है?
(a) सोफ़िया
(b) मीरा
हयात
(c) लैला
दीव
(d) मारवा सुलेहदोर
Ans.
(d) मारवा सुलेहदोर
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
हाल ही में स्वेज नहर
में एवरगिवेन नाम का जहाज फंस गया था l
·
इसके कारण स्वेज नहर में लम्बा जाम लग गया था l
·
मारवा सुलेहदोर, मिस्र
की पहली महिला जहाज कप्तान हैl
Q- ARWU रैंकिंग में किस भारतीय
संस्थान को शीर्ष स्थान हासिल हुआ?
(a) अन्ना
विश्वविद्यालय
(b) AMU
(c) JNU
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलोर
Ans. (d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलोर
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
ARWU : - Academic Ranking for World
Universities
·
इसे शंघाई रैंकिंग भी कहा जाता है l
·
इस रैंकिंग में हॉवर्ड विश्वविद्यालय
सबसे ऊपर है l
·
दूसरे स्थान पर स्टेनफोर्ड
विश्वविद्यालय है l
·
केम्ब्रिज विश्वविद्यालय तीसरे स्थान
पर है l
·
पहली 100 की लिस्ट में कोई भी भारतीय
विश्वविद्यालय नहीं हैl
No comments:
Post a Comment