.

.

Tuesday, March 23, 2021

Daily Current Affairs #1 (22 March 2021), Current Affairs in Hindi,

 

Daily Current Gk #1

22 March 2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ

Q.1 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी खुशहाल रिपोर्ट में किस देश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(a) फिनलैंड

(b) डेनमार्क

(c) स्विट्जरलैंड

(d) भारत

Ans. (a) फिनलैंड

Exp. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी खुशहाल रिपोर्ट में फिनलैंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान डेनमार्क , तीसरा स्थान स्विट्जरलैंड और इस रिपोर्ट में भारत ने 139 वां स्थान प्राप्त किया

Q.2 कुंभ मेला -2021 किस राज्य में होने जा रहा है?

(a) पंजाब

(b) हिमाचल

(c) उत्तराखंड

(d) सिक्किम

Ans. (c) उत्तराखंड

Exp.

कुंभ मेला 2021 उत्तराखंड के हरिद्वार में होने जा रहा है , इस बार यह मेला 30 दिन का होगा ,  1 अप्रैल से शुरू होकर यह 30 अप्रैल तक होगा । कोरोना वायरस के कारण ऐसा करना पड़ा । कुंभ मेला हरिद्वार , नासिक , प्रयाग और उज्जैन में आयोजित किए जाते हैं।

Q.3 ‘विश्व कविता दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 21 मार्च

(b) 22 मार्च

(c) 23 मार्च

(d) 24 मार्च

Ans. (a) 21 मार्च

Q.4 मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी खड़ी करने के मामले में NIA  ने किसे हिरासत में लिया था और उसने पूर्व पुलिस कमिश्नर को बताया कि अनिल देशमुख ने 100 करोड़ रुपए इक्कठे करने का टारगेट दिया है?

(a) सचिन वाजे

(b) परमबीर सिंह

(c) विकास पांडे

(d) मुहम्मद इकबाल

Ans.(a) सचिन वाजे

Exp.

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर सचिन बाजे ने गाड़ी खड़ी की थी , उसने NIA के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया और यह भी कहा कि वह तो एक छोटा सा मोहरा है।

 

Q.5 हाल ही में शिशिर अधिकारी ने बीजेपी में शामिल होने का एलान किया है, वह इनमें से किस राजनेता के पिता है?

(a)  शुभेंदु अधिकारी

(b)  रमेश अधिकारी

(c)  राजनाथ सिंह

(d)  अमित शाह

Ans. (a)  शुभेंदु अधिकारी

Exp.

 शुभेंदु अधिकारी जो कि पहले TMC में थे उन्होंने पिछले दिनों बीजेपी को ज्वाइन किया था , अभी उनके पिताजी ने भी बीजेपी में शामिल होने का एलान किया है । TMC  ममता बैनर्जी की पार्टी है । ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है ।

Q.6 SAAMAR अभियान को किस राज्य ने लॉन्च किया?

(a) बिहार

(b) झारखंड

(c) गुजरात

(d) केरल

Ans. (b) झारखंड

Exp.

SAAMAR का पूरा नाम है -Strategic Action for alleviation of Malnutrtion and anemia reduction,  इस अभियान को एनिमिया से पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए शुरू किया गया।

 

 

 

Q.7 विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फॉर्म कहां बनाया जा रहा है?

(a) सिंगापुर

(b) डेनमार्

(c) स्विट्जरलैंड

(d) अमेरिका

Ans. (a) सिंगापुर

Exp.

इसे सिंगापुर में इसीलिए बनाया जा रहा है क्योंकि वहां पर प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन सबसे ज्यादा है। ऐसा करके जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सकता है। सिंगापुर  का मतलब है सिंहो का शहर। यह मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित है । यह विश्व की प्रमुख  बन्दरगाहों में से एक है।

 

Q.8 'मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना ' किस सरकार द्वारा शुरू की जा रही है?

(a) दिल्ली

(b) बिहार

(c) गुजरात

(d) पंजाब

Ans. (a) दिल्ली

Exp.

दिल्ली सरकार द्वारा लाई जा रही इस स्कीम पर केंद्र  सरकार ने रोक लगा दी। केंद्र सरकार का कहना है कि यह NFSA पर आधारित स्कीम है इसे कोई भी सरकार अपना लेबल लगा के लॉन्च नहीं कर सकती।

 

Q.9 IPO का पूरा नाम क्या है?

(a) Indian Public Offer

(b) Initial Public Offering

(c) Initial Profit Offer

(d) Initial Public officer

Ans.

(b) Initial Public Offering

Exp.

जब भी कोई कम्पनी अपने शैयर पहली बार पब्लिक के लिए लाती है तो उसे IPO कहते है। इसके बाद शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाता है।

 

Q. 10 नेपाल द्वारा,  भारत बायोटेक की बनाई गई ‘Covaxin को मंजूरी देने वाला कौन सा देश बन गया है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans. (c) तीसरा

Q. 11 हिमाचल प्रदेश में 2021-22 के लिए कितने करोड़ का बजट पारित हुआ?

(a) 53477 करोड़

(b) 50362 करोड़

(c) 53484.77 करोड़

(d) 56325.98 करोड़

Ans. (c) 53484.77 करोड़

Q. 12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल सरंक्षण के लिए ''कैच द रेन ' नामक अभियान की शुरुआत सोमवार को देश के कितने जिलों में की जाएगी?

(a) 718

(b) 503

(c) 534

(d) 563

Ans. (a) 718

Exp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले अपने मन की बात कार्यक्रम में  ''कैच द रेन , व्हेन इट फाल्स , वेयर इट फाल्स' का नारा दिया था।

*******************************************************************

No comments:

Post a Comment