.

.

Tuesday, March 23, 2021

Daily Current Affairs #2 (23 March 2021), Current Affairs in Hindi,

 

 Daily Current Gk #2

23 March 2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ


Q- विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 20 मार्च

(b) 22 मार्च

(c) 20 फरवरी 

(d) 22 फरवरी

Ans. (b) 22 मार्च

Exp. :- 22 मार्च को हर साल विश्व जल दिवस मनाया जाता हैl 

इस बार विश्व जल दिवस का थीम है ‘Valuing Water’

According to United Nation “The value

of water is much more than its price”

इसका लक्ष्य लोगों को पानी का महत्व समझाना हैl संयुक्त राष्ट्र ने साल 1992 में रियो डि जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मलेन में विश्व जल दिवस को मनाने की शुरुआत की थीl 

पहली बार 1993 में 22 मार्च को इसका आयोजन किया थाl        

    

 

 

Q- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस 

अनुसंधान और विकास पहल की शुरुआत की?

(a) कनाडा

(b) ऑस्ट्रेलिया  

(c) अमेरिका

(d) जापान

Ans. (c) अमेरिका

Exp. :-

IUSSTF ने विज्ञान और प्रोद्योगिकी सचिव विभाग के सामने 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अनुसंधान और विकास पहल को लांच कियाl

IUSSTF – India US Science and technology forum.

AI ( Artificial Intelligence) मानव और अन्य जंतुओं द्वारा 

प्रदर्शित प्राकृतिक बुद्धि के विपरीत मशीनों द्वारा प्रदर्शित बुद्धि हैl       

 

 

 

Q-  67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों में किस फिल्म को बेस्ट 

फिल्म के लिए चुना गया ?

(a) छिछोरे

(b) जर्सी

(c) रब दा रेडियो 2

(d) पंगा

Ans. (a) छिछोरे

Exp. :- 22 मार्च को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों की घोषणा हुई! 

इस में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म

का पुरुस्कार दिया गयाl   

 

Q-  67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों में किस अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ 

अभिनेत्री का पुरुस्कार दिया गया?

(a) आलिया भट्ट

(b) सावनी रविंदर

(c) कंगना रानौत

(d) विशाख ज्योति

Ans. (c) कंगना रनौत  

Exp. :-

कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुना गयाl 

 

Q- प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने देशवासियों से एक दिन का जनता कर्फ्यू 

लगाने का आह्वान किस दिन किया था?

(a)  19 मार्च

(b)  20 मार्च

(c)  21 मार्च

(d)  22 मार्च

Ans. (a)  19 मार्च

Exp. :-

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने 19 मार्च 2020 को देश को संबोधित किया थाl

इस दौरान उन्होंने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द का जिक्र किया था और

22 मार्च 2020 को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया थाl

आज 22 मार्च 2021 को इसका एक साल पूरा हो गयाl      

 

Q. हाल ही में किस भारतीय महिला निशानेबाज ने स्कीट शूटिंग में 

पहली बार पदक जीता?

(a) अपूर्वी

(b) गनमेत सेखों 

(c)  निशा 

(d)  त्रियांका

Ans. (b) गनमेत सेखों 

Q- भारत, पाकिस्तान, चीन की आर्मी के संयुक्त एंटी टेरर युद्धाभ्यास 

को क्या नाम दिया गया?

(a) पब्बी एंटी टेरर 2021 

(b) अजय योद्धा 2020

(c) मित्र शक्ति VII

(d) हिम विजय 2020

Ans. (a) पब्बी एंटी टेरर 2021 

Exp. :- यह युद्धाभ्यास SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की तरफ से 

आयोजित किया जा रहा हैl इस युद्धाभ्यास में भारत , पाकिस्तान, 

चीन के साथ कई और देश भी हिस्सा लेने वाले हैंl

Q- किस मिशन के तहत भारत द्वारा दुनिया भर से 67.5 लाख से 

अधिक लोगों को वापिस लाया गया?

(a) वन्दे भारती मिशन

(b) वन्दे भारत मिशन

(c) भारत वन्दे मिशन

(d) भारती वन्दे मिशन

Ans. (b) वन्दे भारत मिशन

Exp. :- केंद्र सरकार के द्वारा वन्दे भारत मिशन के तहत अब 

तक 67.5 लाख से अधिक लोगों को वापिस लाया गया हैl पिछले

साल 7 मई को शुरू किये गए निकासी अभियान में एयर इंडिया 

तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस काम को पूरा कियाl     

 

Q- रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अनुसार विश्व की 

सबसे मजबूत सेना किस देश की है?

(a) चीन

(b) अमेरिका

(c) रूस

(d) भारत

Ans. (a) चीन

Exp. :-  

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अनुसार विश्व की 

सबसे मजबूत सेना चीन की हैl  दूसरे नंबर की सेना अमेरिका की है

और तीसरा स्थान रूस का है और चौथा स्थान भारत का है!

 

 

Q- हाल ही में चीन और किस देश के मध्य (अंतर्राष्ट्रीय चन्द्र 

अनुसंधान केंद्र) की स्थापना से सम्बंधित समझौते के लिए सहमति

बनी?

(a) अमेरिका  

(b) रूस  

(c) फ्रांस  

(d) जापान

Ans.  (b) रूस  

Exp. :- इस अनुसन्धान केंद्र को दुनिया का कोई भी देश उपयोग में ला सकता हैl यह चंद्रमा की सतह या उसकी कक्षा में बनाया जाएगाl यह 

ISS (International Space Station) के विकल्प के रूप में काम 

करने में सक्षम होगाl      

 

Q- हाल ही में कौन सी भारतीय महिला तलवारबाज ओलिंपिक के लिए 

क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तलवारवाज बनी?

(a) भवानी देवी

(b) अपूर्वा मेहता

(c) नेहा चौधरी

(d) शवि कोहली

Ans. (a) भवानी देवी

Exp. :- 27 वर्षीय भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने तलवार बाजी 

में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दियाl 

 

Important Expected CGK MCQ

 

No comments:

Post a Comment