.

.

Showing posts with label Hindi. Show all posts
Showing posts with label Hindi. Show all posts

Tuesday, March 23, 2021

Daily Current Affairs #1 (22 March 2021), Current Affairs in Hindi,

 

Daily Current Gk #1

22 March 2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ

Q.1 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी खुशहाल रिपोर्ट में किस देश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(a) फिनलैंड

(b) डेनमार्क

(c) स्विट्जरलैंड

(d) भारत

Ans. (a) फिनलैंड

Exp. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी खुशहाल रिपोर्ट में फिनलैंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान डेनमार्क , तीसरा स्थान स्विट्जरलैंड और इस रिपोर्ट में भारत ने 139 वां स्थान प्राप्त किया

Q.2 कुंभ मेला -2021 किस राज्य में होने जा रहा है?

(a) पंजाब

(b) हिमाचल

(c) उत्तराखंड

(d) सिक्किम

Ans. (c) उत्तराखंड

Exp.

कुंभ मेला 2021 उत्तराखंड के हरिद्वार में होने जा रहा है , इस बार यह मेला 30 दिन का होगा ,  1 अप्रैल से शुरू होकर यह 30 अप्रैल तक होगा । कोरोना वायरस के कारण ऐसा करना पड़ा । कुंभ मेला हरिद्वार , नासिक , प्रयाग और उज्जैन में आयोजित किए जाते हैं।

Q.3 ‘विश्व कविता दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 21 मार्च

(b) 22 मार्च

(c) 23 मार्च

(d) 24 मार्च

Ans. (a) 21 मार्च

Q.4 मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी खड़ी करने के मामले में NIA  ने किसे हिरासत में लिया था और उसने पूर्व पुलिस कमिश्नर को बताया कि अनिल देशमुख ने 100 करोड़ रुपए इक्कठे करने का टारगेट दिया है?

(a) सचिन वाजे

(b) परमबीर सिंह

(c) विकास पांडे

(d) मुहम्मद इकबाल

Ans.(a) सचिन वाजे

Exp.

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर सचिन बाजे ने गाड़ी खड़ी की थी , उसने NIA के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया और यह भी कहा कि वह तो एक छोटा सा मोहरा है।

 

Q.5 हाल ही में शिशिर अधिकारी ने बीजेपी में शामिल होने का एलान किया है, वह इनमें से किस राजनेता के पिता है?

(a)  शुभेंदु अधिकारी

(b)  रमेश अधिकारी

(c)  राजनाथ सिंह

(d)  अमित शाह

Ans. (a)  शुभेंदु अधिकारी

Exp.

 शुभेंदु अधिकारी जो कि पहले TMC में थे उन्होंने पिछले दिनों बीजेपी को ज्वाइन किया था , अभी उनके पिताजी ने भी बीजेपी में शामिल होने का एलान किया है । TMC  ममता बैनर्जी की पार्टी है । ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है ।

Q.6 SAAMAR अभियान को किस राज्य ने लॉन्च किया?

(a) बिहार

(b) झारखंड

(c) गुजरात

(d) केरल

Ans. (b) झारखंड

Exp.

SAAMAR का पूरा नाम है -Strategic Action for alleviation of Malnutrtion and anemia reduction,  इस अभियान को एनिमिया से पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए शुरू किया गया।

 

 

 

Q.7 विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फॉर्म कहां बनाया जा रहा है?

(a) सिंगापुर

(b) डेनमार्

(c) स्विट्जरलैंड

(d) अमेरिका

Ans. (a) सिंगापुर

Exp.

इसे सिंगापुर में इसीलिए बनाया जा रहा है क्योंकि वहां पर प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन सबसे ज्यादा है। ऐसा करके जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सकता है। सिंगापुर  का मतलब है सिंहो का शहर। यह मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित है । यह विश्व की प्रमुख  बन्दरगाहों में से एक है।

 

Q.8 'मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना ' किस सरकार द्वारा शुरू की जा रही है?

(a) दिल्ली

(b) बिहार

(c) गुजरात

(d) पंजाब

Ans. (a) दिल्ली

Exp.

दिल्ली सरकार द्वारा लाई जा रही इस स्कीम पर केंद्र  सरकार ने रोक लगा दी। केंद्र सरकार का कहना है कि यह NFSA पर आधारित स्कीम है इसे कोई भी सरकार अपना लेबल लगा के लॉन्च नहीं कर सकती।

 

Q.9 IPO का पूरा नाम क्या है?

(a) Indian Public Offer

(b) Initial Public Offering

(c) Initial Profit Offer

(d) Initial Public officer

Ans.

(b) Initial Public Offering

Exp.

जब भी कोई कम्पनी अपने शैयर पहली बार पब्लिक के लिए लाती है तो उसे IPO कहते है। इसके बाद शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाता है।

 

Q. 10 नेपाल द्वारा,  भारत बायोटेक की बनाई गई ‘Covaxin को मंजूरी देने वाला कौन सा देश बन गया है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans. (c) तीसरा

Q. 11 हिमाचल प्रदेश में 2021-22 के लिए कितने करोड़ का बजट पारित हुआ?

(a) 53477 करोड़

(b) 50362 करोड़

(c) 53484.77 करोड़

(d) 56325.98 करोड़

Ans. (c) 53484.77 करोड़

Q. 12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल सरंक्षण के लिए ''कैच द रेन ' नामक अभियान की शुरुआत सोमवार को देश के कितने जिलों में की जाएगी?

(a) 718

(b) 503

(c) 534

(d) 563

Ans. (a) 718

Exp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले अपने मन की बात कार्यक्रम में  ''कैच द रेन , व्हेन इट फाल्स , वेयर इट फाल्स' का नारा दिया था।

*******************************************************************

Thursday, March 11, 2021

Weekly Current Affairs #4 ( 15 - 21 February 2021)

 

Q-      केंद्र सरकार ने पारिवारिक पेंशन की सीमा 45000 रूपए से बढाकर  कितनी कर दी है?

(a)   2 लाख        

(b)  1 लाख 45 हज़ार      

(c)   1 लाख 25 हजार    

(d)  4 लाख      

Ans. (C) 1 लाख 25 हजार    

Explanation:-  डॉक्टर जितेन्द्र सिंह (लोक शिकायत, पेंशन राज्य मंत्री) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पारिवारिक पेंशन को बढ़ा कर 1 लाख 25 हज़ार रूपए प्रतिमाह कर दिया है! केंद्र सरकार के इस कदम से उन परिवारों के सदस्यों का जीवन आसान हो जायेगा जिनके परिजनों (कर्मचारी) की मृत्यु हो चुकी है!    

Q- इनमें से कौन सी एक एप एनालिस्ट फर्म है?   

(a)  गूगल    

(b)  फेसबुक       

(c)   सेंसर टावर        

(d)   Whatsapp  

Ans. (c) सेंसर टावर       

Explanation:- सेंसर टावर एक एप एनालिस्ट फर्म है I इस फर्म ने अपनी (2020 की रिपोर्ट) 100 सब्सक्रिप्शन apps की रिपोर्ट जारी की है I  जिसमें बताया गया है कि इन apps ने विश्व में 94627 करोड़ रूपए कमाए हैं I                      

Q-      मनसा वाराणसी किस राज्य से सम्बन्ध रखती है?

(a)   पंजाब         

(b)  UP        

(c)   तमिलनाडू     

(d)  तेलंगाना       

Ans. (d) तेलंगाना 

Explanation:-  मनसा वाराणसी ने Femina Miss India 2020 का ख़िताब जीता है I वह तेलंगाना राज्य से सम्बन्ध रखती है I इससे पहले वह मिस तेलंगाना भी रह चुकी है I वह कंप्यूटर विज्ञान में ग्रेजुएट है I              

Q- वेलेंटाइन डे कब मनाया जाता है?     

(a)  13 फरवरी     

(b)  14 फरवरी      

(c)   15 फरवरी          

(d)   16 फरवरी  

Ans. (b) 14 फरवरी      

Explanation:- संत वेलेंटाइन को 14 फरवरी को सूली पर चढ़ा दिया था I जिस दिन इन्हें सूली पर चढ़ाया था उसी दिन से वेलेंटाइन डे मनाने की प्रथा शुरू हुई थी I रोम के राजा क्लाडियस द्वारा पुरुषों को अविवाहित रहना अनिवार्य कर दिया था I संत वेलेंटाइन ने इस आदेश का विरोध करते हुए लोगों को शादी करने के लिए प्रेरित किया था I  

 

Q- केंद्र सरकार द्वारा किस केंद्र शासित प्रदेश में 1.5 साल बाद 4G ineternet service दोबारा शुरू की गई?

(a)   पांडिचेरी        

(b)  J&K        

(c)   दादर और नगर हवेली     

(d)  चंडीगढ़       

Ans. (b) J&K        

Explanation:-  5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद यहाँ J&K में 4G Internet service बंद कर दी गई थीI जिसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है I  2019 में J&K को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया था, J&K और लद्दाख I       

Q-   राजीव कपूर, जिन्हें ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म से काफी पहचान मिली थी, वह इनमें से किसके छोटे भाई है?  

(a)  पृथ्वी राज कपूर  

(b)  ऋषि कपूर        

(c)   अनिल कपूर         

(d)  गोगा कपूर  

Ans. (b)  ऋषि कपूर        

Explanation:- राजीव कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई थे I वे 58 वर्ष के थे I ‘एक जान है हम’ उनकी डेब्यू फिल्म थी, जो 1983 में रिलीज़ हुई थी I ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म से उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली थी!                  

Q-      किस देश द्वारा हांगकांग के लोगों को अपने देश में रहने और नागरिकता देने के लिए एक नए वीजा की शुरुआत की गई?

(a)   ब्रिटेन         

(b)  सऊदी अरब     

(c)   पाकिस्तान  

(d)  नेपाल  

Ans. (a)  ब्रिटेन

Explanation:-  चीन द्वारा हांगकांग में NSL(National Security Law) लागू करने के बाद ब्रिटेन ने हांगकांग के लोगों को नागरिकता देने के लिए एक नए वीजा की शुरुआत कीI

Q-   CRPF की उस यूनिट का नाम क्या है, जिसमें 34 महिला कर्मियों को शामिल किया गया?     

(a)  कोबरा यूनिट  

(b) सपेरा यूनिट       

(c)  वाईपर यूनिट         

(d)  एनाकोंडा यूनिट   

Ans. (a)  कोबरा यूनिट             

Q-      होप प्रोब अन्तरिक्ष यान को मंगल गृह अभियान के लिए किस देश द्वारा छोड़ा गया?

(a)   पाकिस्तान         

(b)  UAE        

(c)   इंडिया  

(d)  नेपाल      

Ans. (b) UAE 

Explanation:- अपनी पहली ही कोशिश में मंगल गृह की कक्षा में होप प्रोब अन्तरिक्ष यान को पहुँचाने वाला UAE दुनिया का 5वां देश बन गया हैI

Q- ‘Clubhouse’ एप के संस्थापक कौन है?  

(a)  लेरी पेज     

(b)  एलन मस्क        

(c)  रोहन सेठ         

(d) मार्क जकरबर्ग    

Ans. (c)   रोहन सेठ         

Explanation:- रोहन सेठ जो कि पहले गूगल के कर्मचारी थे I इन्होने clubhouse एप की शुरुआत की थी I यह एक Invite एप है, इस एप को एलन मस्क के ट्वीट के बाद रातोरात प्रसिद्धी मिली थी I         

Q-      कड़कनाथ मूर्गे का रंग किस तरह का होता है?    

(a)   पीला        

(b)  सफ़ेद       

(c)   काला     

(d)  हरा      

Ans. (C)  काला   

Explanation:- इसकी कलगी , टाँगे, मांस, और आँखों का रंग भी काला होता है I    

Q- हाल ही किस पार्टी के सांसद ने राज्यसभा में इस्तीफा देकर सबको   चौंका दिया?    

(a)  बीजेपी      

(b)  कांग्रेस        

(c)   TMC         

(d)   BSP   

Ans. (c)   TMC  

Explanation:- पूर्व रेलमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है I वह TMC के सांसद थे I दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया I                  

Q-      किस बैंक की पूर्व CEO को विडियोकोन कंपनी के नियमों के विपरीत जाकर कर्ज देने का आरोप है?

(a)   विमल जालान  

(b)  अरविन्द गोस्वामी       

(c)   शिखा शर्मा

(d)  चंदा कोचर

Ans. (d) चंदा कोचर

Explanation:-  ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर है, जिन्होंने नियमों के विरुद्ध जाकर विडियोकॉन कंपनी को क़र्ज़ दिलवाया I उन्हें PMLA कोर्ट (प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग act) ने जमानत दी है पर वह देश छोड़ कर नहीं जा सकती I    

Q.  इनमें से कौन सौरमंडल का सबसे दूर स्थित खगोलीय पिंड है?    

(a)  फारआउट     

(b)  फारफारआउट        

(c)   प्लूटो         

(d)  Neptune  

Ans. (b)  फारफारआउट

Explanation:- वैज्ञानिकों ने दो साल की गणना के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि  फारफारआउट खगोलीय पिंड सौरमंडल में सबसे दूर है I यह सूर्य का एक चक्कर लगाने में 1000 वर्ष लगाता है I इससे पहले

फारआउट सौरमंडल का सबसे दूर स्थित पिंड था I                          

Q-      किस कंबाला रेसर ने पिछले साल श्रीनिवास गौड़ा द्वारा 100m रेस (9.55 sec) में पूरा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया?

(a)   विश्वनाथ देवाडिगा           

(b)  हिमा दास       

(c)   दुती चंद     

(d)  T. Subarmaniam       

Ans. (a)  विश्वनाथ देवाडिगा                   

Explanation:-  कंबाला रेस या इसे भैंसा दौड़ भी कहते हैं I यह कर्नाटक में खेला जाने वाला पारम्परिक खेल है I पिछले साल

श्रीनिवास गौड़ा ने 100m रेस में 9.55 sec का समय लिया था, परन्तु इस बार की कंबाला रेस में विश्वनाथ देवाडिगा ने 100m रेस में 9.15 sec का समय लेकर न्य रिकॉर्ड बनाया I                      

Q- इनमें से किस फिल्म को ऑस्कर 2021 के लाइव एक्शन शोर्ट फिल्म केटेगरी में शोर्टलिस्ट किया?  

(a)  RRR     

(b)  बिट्टू         

(c)   चन्द्रिका         

(d)   Infinity    

Ans. (b)  बिट्टू      

Explanation:- बिट्टू फिल्म ने टॉप 10 में जगह बनाई I इस फिल्म में दो लड़कियों के बीच दोस्ती को दिखाया गया है I इसे करिश्मा देव दूबे द्वारा निर्देशित किया गया है I यह फिल्म 17 मिनट की है I                    

Q- इनमें से कौन सी झील सबसे पुरानी है?  

(a)  केस्पियन सागर     

(b)  डल लेक         

(c)  बैकाल लेक         

(d)  सांभर झील    

Ans. (c)  बैकाल लेक                

Explanation :- दुनिया में सबसे पुरानी झील बैकाल है, जो कि साइबेरिया में है तथा यह लगभग तीन करोड़ साल पुरानी है I यह पुरानी होने के साथ साथ सबसे साफ़ पानी की झील है I यह दुनिया की सबसे गहरी झील भी है I इसे बयकाल झील भी कहते हैं I इसकी  गहराई लगभग 1642m है I                  

Q- किस देश ने उत्तरी सागर में दुनिया का पहला उर्जा क्षेत्र द्वीप निर्मित किया है?  

(a)  डेनमार्क  

(b)  फ्रांस          

(c)  ब्रिटेन             

(d)  ऑस्ट्रेलिया    

Ans. (a)  डेनमार्क   

Q- S.N. Subarmaniam जिन्हें हाल ही में तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष किया है, इससे पहले वह किस कंपनी के CEO और MD थे?  

(a)  PNB      

(b)  L&T          

(c)  HAL          

(d)  DRDO    

Ans. (b)  L&T             

Explanation:- उन्हें इस पद पर श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने नियुक्त किया I                  

Q- 15 फरवरी के बाद फ़ास्ट टैग के बिना वाहन चलाया तो कितना टोल टैक्स देना होगा?  

(a)  दोगुना   

(b)  तीन गुना         

(c)  चार गुना          

(d)  पांच गुना    

Ans. (a) दोगुना                

Q- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लोकडाउन उल्लंगन में दर्ज 2.5 लाख  लोगों के मुक्कदमें रद्द कर दिए?  

(a)  UP     

(b)  बिहार         

(c)  हिमाचल          

(d)  पंजाब    

Ans. (a) UP

Explanation:- UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से लाखों लोगों को कोर्ट कचहरी के चक्करों से मुक्ति मिली I                   

Q- किस एथलीट को असम सरकार द्वारा DSP पद पर नियुक्त किया गया?

(a)  P.T. Usha        

(b)  हिमा दास          

(c)  दुत्ती चंद          

(d)  अंजू बी. जोर्ज      

Ans. (b)  हिमा दास              

Q- BVFCL (Brahmputra Valley Fertilizer Corporation Ltd.) कहाँ पर है?  

(a)  असम      

(b)  महाराष्ट्र          

(c)  MP              

(d)  बिहार     

Ans. (a) असम     

Q पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ‘E-डीलर’ प्रोग्राम के अनुसार किस कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?  

(a)  IOC (Indian Oil Corporation)     

(b)  BP         

(c)  HP           

(d)  एस्सार     

Ans. (a) IOC (Indian Oil Corporation)          

Q- भारत में इस वक़्त कुल कितने प्रमुख बंदरगाह है?  

(a)  10      

(b)  13          

(c)   12          

(d)   11     

Ans. (c) 12   

Explanation:- भारत में इस वक़्त कुल 12 प्रमुख बंदरगाह है I   

1. मर्मुगाओ बंदरगाह 2. JNPT(Jawaharlal Nehru Port Trust)     

3. न्यू मंगलोर 4. चेन्नई 5. चिदंबरम 6. विशाखापट्नम 7. पारादीप 8. कोलकाता 9. कामराजार 10. मुंबई 11. दीनदयाल (कांडला पोर्ट) बंदरगाह 12. कोचीन बंदरगाह