Weekly Current Gk #7
8-14 March 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q- इनमें से कौन सी महिला क्रिकेटर 100 ODI खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला
क्रिकेटर बन गई?
(a) सुषमा वर्मा
(b) मिताली राज
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) झूलन गोस्वामी
Q- केन्द्रीय विज्ञान और प्रोधोगिकी
मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने CSIR के ‘फूलों की खेती अभियान’ को कितने राज्यों और
केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करने की मंजूरी दी?
(a) 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में
(b) 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में
(c) 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में
(d) 22
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में
Q- इनमें
से किसे उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुना गया?
(a) त्रिवेंद्र सिंह रावत
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) रमेश पोखरियाल निशंक
(d) नारायण दत्त तिवारी
Q- इनमें से किस देश ने सार्वजनिक जगहों
पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) स्विट्ज़रलैंड
(d) भूटान
Q- हाल ही में किस भारतीय महिला पहलवान ने विश्व की
नंबर
– 1 पहलवान होने का गौरव प्राप्त किया है?
(a) गीता फोगाट
(b) बबीता फोगाट
(c) विनेश फोगाट
(d) आरती साहा
Q- प्रधानमंत्री
मोदी ने 9 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच किस सेतु का उद्घाटन किया?
(a) मूलसेतु
(b) मैत्री सेतु
(c) दोस्ती बंधू
(d) सेतु समुद्रम
Q- किस राज्य में भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल
(c) बिहार
(d) केरल
Q- इनमें से किसने अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस (8 मार्च) पर महिला वन अधिकारिओं पर तैयार E-book को लांच किया?
(a) रमेश पोखरियाल निशंक
(b) स्मृति ईरानी
(c) राजनाथ सिंह
(d) प्रकाश जावडेकर
Q - इनमें से किस प्रसिद्ध वालीवुड अभिनेता
को FIAF द्वारा पुरुस्कार देने की घोषणा की है?
(a) शेखर सुमन
(b) अमिताभ बच्चन
(c) धर्मेन्द्र
(d) दिलीप कुमार
Q- किस मेडिकल कम्पनी ने रोहित शर्मा को
अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया?
(a) ग्लेनमार्क
(b) फाईजर
(c) सनफार्मा
(d) मेरिजोना
Q- ‘हेरथ उत्सव’ किस समुदाय
का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसे अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) कश्मीरी पंडितों , महाशिवरात्रि
(b) कश्मीरी पंडितों , होली
(c) गढ़वाली , महाशिवरात्रि
(d) गढ़वाली, होली
Q- किस केन्द्रीय राज्य मंत्री को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट से
कैप्टन रैंक की पदोन्नति दी गई?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अनुराग ठाकुर
(c) किरिन
रिजीजू
(d) पीयूष
गोयल
Q- इनमें
से कौन सा खिलाडी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाला अफगानिस्तान का पहला खिलाडी बन गया?
(a) राशिद खान
(b) क्रिस गेल
(c) हशमतउल्लाह शाहीदी
(d) मोहम्मद उल्लाह
Q. विश्वभर में 12 मार्च को
कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(a) पर्यावरण दिवस
(b) महिला दिवस
(c) साइबर
सेंसरशिप के खिलाफ विश्व दिवस
(d) मजदूर दिवस
Q- इनमें से किस महिला क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन
पूरे किये?
(a) मिताली राज
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) सुषमा वर्मा
(d) झूलन गोस्वामी
Q- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी की
75वीं वर्षगांठ पर किस महोत्सव की शुरुआत
की?
(a) आज़ादी
का अमृत महोत्सव
(b) आज़ादी का महोत्सव
(c) आज़ादी
का रंगारंग आगाज़ महोत्सव
(d) आज़ादी हमारा अधिकार महोत्सव
Q- इनमे से किस देश के अरबपति और Dassault
एविएशन के
मालिक का हाल ही में एक हेलिकाप्टर दुर्घटना में निधन हो गया?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) जापान
Q- इनमें से किस देश ने बुर्का पर
प्रतिबंध लगाने तथा लगभग एक हजार इस्लामिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) चीन
(d) ऑस्ट्रेलिया
Important Expected CGK MCQ
by Panini Online
No comments:
Post a Comment