Daily Current Affairs #9
31 March 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q- हाल ही में किसने ‘एग्जाम वारियर्स’ का नया संस्करण लांच किया?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) नरेंदर मोदी
(c) वेंकेया नायडू
(d) राजनाथ सिंह
Ans.
:- (b) नरेंदर मोदी
Exp.:-
यह किताब उन
विद्यार्थियों के लिए है, जो बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैंl इस संस्करण
में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बहुत बहुमूल्य सुझाव शामिल किये गए
हैंl
Q- इनमें से किस क्रिकेटर ने एक
ओवर में छह छिक्के मार कर पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर होने का गौरव प्राप्त किया है?
(a) थिसारा
परेरा
(b) अर्जुन
राणातुंगा
(c) चामिंडा वास
(d) तिलकरत्ने
Ans.
:- (a)
थिसारा परेरा
Exp.:-
उन्होंने यह
कारनामा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में कियाl उन्होंने 13 गेंदों में 52 रन बनायेl
Q- राजस्थान का स्थापना दिवस कब
मनाया जाता है?
(a) 25 मार्च
(b) 30 मार्च
(c) 31 मार्च
(d) 29 मार्च
Ans.
:- (b)
30 मार्च
Exp.:-
30 मार्च को
राजस्थान राज्य की स्थापना हुई थीl 1949 को राजस्थान की स्थापना हुई तथा जयपुर को
इसकी राजधानी बनाया गया थाl
Q- अपने देश से गरीबी मिटाने के
लिए कौन सा देश ‘स्टोन सूप’ की रणनीति पर कार्य कर रहा है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) मलेशिया
(d) भारत
Ans.
:- (b) चीन
Exp.:-
स्टोन सूप की
रणनीति हमें शेयरिंग के बारे में सिखाती हैl यह रणनीति चीन में गरीबी हटाने के लिए
अपनाई जा रही हैl इसमें एक बड़े बर्तन में एक पत्थर को उबाला जाता है और उसका सूप
चखा जाता हैl फिर सभी लोग झूठ बोलते हैं कि यह बहुत ही स्वाद थाl फिर समाज के सभी
लोग अपने भेदभाव भुला कर अपने पास जो कुछ भी सब्जी या अन्य तरह की चीजें है उस बड़े
बर्तन में डालते है और बनाने के बाद उसका सूप बड़े ही चाव से पीते हैंl
Q- ‘Subway surfer’ किस कम्पनी
द्वारा बनाई गई गेम है?
(a)
Railtel
(b)
Heranba
(c)
Nazara Technologies
(d)
IRFC
Ans.
:- (c) Nazara Technologies
Exp.:-
Subway surfer, छोटा भीम, यह गेम्स Nazara
Technologies द्वारा बनाई गई हैl इस कम्पनी ने हाल ही में अपना IPO लाया थाl अब यह
कम्पनी शेयर बाज़ार में लिस्ट हो गयी हैl इस कम्पनी में राकेश झुनझुनवाला का
मालिकाना हक हैl
Q. 1971 की बसंतर की लड़ाई में 54वीं इन्फेंट्री डिवीज़न का नेतृत्व
करने वाले किस लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) का हाल ही में निधन हो गया है?
(a) जनरल
पिंटू
(b) मेजर होशियार
सिंह
(c) लेफ्टिनेंट जनरल के०के० सिंह
(d) जनरल बाजवा
Ans.
:- (a) जनरल पिंटू
Exp.:-
1971 के भारत – पाकिस्तान युद्ध में एक महान जीत
के लिए पैदल सेना का नेतृत्व करने वाले नायक लेफ्टिनेंट जनरल पिंटू का 97 वर्ष की
आयु में पुणे में निधन हो गयाl पिंटू के नेतृत्व वाली डिविजन ने सिर्फ 14 दिनों के
अन्दर हीं अदम्य साहस के लिए 196 वीरता पदक किये थेl
Q- इनमें से कौन पुरुष फूटबाल
विश्व कप के क्वालिफ़ायर मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनी?
(a) स्टेफनी
फ्रेपार्ट
(b) एलेक्स मॉर्गन
(c) लूसी ब्रोंज
(d) कार्ली
ल्लोयड
Ans.
:- (a) स्टेफनी फ्रेपार्ट
Exp:-
स्टेफनी
फ्रेपार्ट फ्रांस से सम्बन्ध रखती हैl नेदरलैंड्स और लाटविया के बीच 27 मार्च को
खेले गए पुरुष FIFA World qualifier मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाl इस मैच में
रेफरी की भूमिका निभाने वाली स्टेफनी फ्रेपार्ट दुनिया की पहली महिला बन गयीl
Q-
जिओसिंक्रोनस ट्रान्सफर ऑर्बिट में रखा जाने वाला भारत का पहला सक्रिय पृथ्वी
अवलोकन उपग्रह कौन सा है?
(a) GISAT-1
(b) GISAT-2
(c) GISAT-3
(d) GISAT-4
Ans.
:- (a) GISAT-1
Exp:-
GISAT-1,
इसे GSLV – F10 द्वारा जिओसिंक्रोनस ट्रान्सफर ऑर्बिट में रखा जाएगाl ISRO(Indian
Space Research Organization) के द्वारा इसके लांच कार्यक्रम की तारीख को कुछ
तकनीकी खामी के कारण आगे बढ़ा दिया हैl अब 2268 किलोग्राम के इस उपग्रह को इस वर्ष
अप्रैल में लांच किये जाने की सम्भावना हैl
Q-
विश्व का सबसे बड़ा प्रदर्शन कला संस्थान का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) पेरिस
(b) मास्को
(c) वाशिंगटन
(d) कनाडा
Ans.
:- (a) पेरिस
Exp:-
दुनिया का सबसे बड़ा प्रदर्शन कला संस्थान ITI (
International Theater Institute) हैl थिएटर और नृत्य विशेषज्ञों और यूनेस्को
द्वारा इसकी स्थापना 1948 में की गई थीl 27 मार्च को दुनियाभर में थिएटर समुदाय
द्वारा विश्व रंगमंच दिवस मनाया गयाl ‘थिएटर ऑफ़ नेशंस’ का उद्घाटन 27 मार्च 1962
को पेरिस में हुआ थाl
Q- 66वें फिल्मफेयर अवार्ड 2021
में किस अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरुस्कार दिया गया?
(a) इरफ़ान खान
(b) अजय देवगन
(c) शाहरुख़
खान
(d) फरहान अख्तर
Ans.
:- (a) इरफ़ान खान
Exp:-
दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान को फिल्म अंग्रेजी
मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और इसके साथ हीं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से
सम्मानित किया गयाl
उनके बेटे
बाबिल ने अपने पिता की जगह यह पुरुस्कार हासिल कियाl 66वें फिल्मफेयर अवार्ड का
आयोजन 27 मार्च को मुंबई में किया गयाl इसमें साल 2020 में रिलीज हुई फिल्मों को
सम्मानित किया गयाl
No comments:
Post a Comment