Daily Current Affairs #11
2 April 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q- उत्कल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 अप्रैल
(b) 1 अप्रैल
(c) 4 अप्रैल
(d) 5 अप्रैल
Ans.
:- (b) 1 अप्रैल
Exp.:-
· यह दिवस 1 अप्रैल को मनाया जाता है l
· इसे ओडिशा राज्य दिवस भी कहा जाता है l
· ओडिशा की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी l
· इसका पहले नाम उड़ीसा था l
· 4 नवम्बर 2011 को इसका नाम
ओडिशा कर दिया था l
· यह राज्य खनिज संसाधनों से भरपूर है l
· आठवीं शताब्दी में यह उत्कल राज्य के रूप से जाना जाता था l इसीलिए
इसके राज्य दिवस को उत्कल दिवस के रूप मनाया जाता है l
Q- इनमे से किस संस्थान का
स्थापना दिवस 1 अप्रैल को मनाया जाता है?
(a) पंजाब नेशनल
बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ़
इंडिया
(c) रिज़र्व बैंक ऑफ़
इंडिया
(d) HDFC
Ans.
:- (c) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
Exp.:-
· RBI की स्थापना 1 April 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934
के प्रावधानों के तहत हुईl
· बाबा साहिब अम्बेदकर ने इसकी स्थापना में काफी योगदान दिया था l
· ब्रिटिश राज में यह प्राइवेट सेक्टर का बैंक था परन्तु 1 जनवरी
1949 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया था l
· RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास है l
· RBI का प्रारंभिक कार्यालय कोलकाता में था, परन्तु 1937 में स्थायी
रूप से इसका मुख्यालय मुंबई बनाया गया l
Q- GGP (Grant assistance for
grassroots projects) किस देश की वित्तीय सहायता योजना है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) अमेरिका
Ans.
:- (b) जापान
Exp.:-
· यह जापान की वित्तीय सहायता योजना है l
· यह अनुदान सहायता 1989 में शुरू की गई थी l
· यह अनुदान सहायता भारत सहित 100 देशों को दी जाती है l
· GGP का पूरा नाम है - Grant assistance for grassroots
projects
· जापान की राजधानी टोक्यो है l
Q- केंद्र सरकार द्वारा नया वाहन
खरीदने से पहले पुराने वाहन का स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करवाने पर कितने
प्रतिशत कर शूट देने का प्रस्ताव है?
(a) 12
(b) 15
(c) 14
(d) 25
Ans.
:- (d) 25
Exp.:-
· Commercial Vehicle को
खरीदने पर 15% की छूट होगी l
· व्यक्तिगत वाहनों को
खरीदने पर छूट 8 वर्ष के लिए ली जा सकती है l
Q- केन्द्रीय मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर ने सिनेमा में शानदार योगदान के लिए 51वां दादा साहेब फाल्के
पुरुस्कार किसे देने की घोषणा की?
(a)
अमिताभ बच्चन
(b)
राकेश रोशन
(c)
रजनीकांत
(d)
जितेंदर
Ans.
:- (c) रजनीकांत
Exp.:-
· प्रकाश जावडेकर ने 1
अप्रैल को दादा साहिब फाल्के पुरुस्कार की घोषणा की l
· इस बार का दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार रजनीकांत को दिया जायेगा l
· यह 51वां दादा साहेब पुरूस्कार है, इससे पहले 50 दिए जा चुके हैं l
· उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है l
· इस पुरुस्कार की सिलेक्शन ज्यूरी में सुभाष घई, आशा भोंसले, शंकर
महादेवन , विश्वजीत चटर्जी इत्यादि थे l
· उन्होंने घर चलाने के लिए कुली तक का काम किया था l
Q. IPL के 14वें सीजन के आखिरी मैच को अहमदाबाद के किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
(a) बल्लभ
भाई पटेल
(b) नरेंद्र
मोदी स्टेडियम
(c) नेहरु स्टेडियम
(d) चिन्नास्वामी स्टेडियम
Ans.
(b) नरेंद्र मोदी
स्टेडियम
Exp.
:-
· इस सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल 2021 को चेन्नई में MI और RCB के बीच
खेला जाएगा l
· इस टूर्नामेंट में कुल 58 मैच खेले जाएंगें l
Q-
इनमें से कौन PK (पंजाब किंग्स) के कप्तान है?
(a) संजू
सैमसन
(b) K.L.
Rahul
(c) M.S.
Dhoni
(d) शिखर
धवन
Ans. (b) K.L.
Rahul
Exp. :-
· K.L. Rahul पंजाब किंग्स के कप्तान
हैं l
· संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है l
· इसके कोच अनिल कुंबले है l
· इस टीम के मालिक प्रीटी जिंटा (23%), नेस वाडिया (23%), करन पॉल
(8%) , मोहित वर्मन(46%)
· इस टीम का स्थापना वर्ष 2008 हैl
Q-
इनमें से किस गोताखोर ने पानी के भीतर 24 मिनट 33 सेकंड तक पानी में साँस रोक कर
नया विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) माइकल
फेल्प्स
(b) बुधिमीर
बुडा सोबात
(c) नेने
मियर
(d) सप्रू
रेंडे
Ans. (b) बुधिमीर
बुडा सोबात
Exp. :-
·
वह क्रोएशिया से है l
·
ऐसा करके उन्होंने अपना पिछला
रिकॉर्ड भी तोड़ दिया l
·
वह एक बॉडी बिल्डर हैं l
·
इससे पहले उन्होंने 24 मिनट तक पानी
में सांस रोककर गिनीज रिकॉर्ड बनायाl
Q-
इनमें से किस देश ने भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवेक्सिन को
लेने से इंकार कर दिया?
(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Ans. (b) ब्राजील
Exp. :-
· ब्राजील ने पहले 2 करोड़
वेक्सिन का आर्डर दिया था परन्तु ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटरी ने अब कोवेक्सिन को
आयात करने से इन्कार कर दिया l
· ब्राजील की हेल्थ
रेगुलेटरी का कहना है कि इसमें सही मानकों का इस्तेमाल नहीं किया गया है l
Q-
किस राज्य ने अपने राज्य की सभी महिलाओं को 1 अप्रैल से
सरकारी बसों में सफ़र बिलकुल फ्री कर दिया?
(a) हिमाचल
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
Ans. (b) पंजाब
Exp. :-
· पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने बजट में महिलाओं
को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की बात कही थी l
· पंजाब में 1 अप्रैल से सभी सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त
यात्रा का आदेश लागू हो गया है l
· पंजाब सरकार ने 8 मार्च को महिला दिवस पर सभी सरकारी बसों में यह
सुविधा देने का एलान किया था l
Q-
इनमें से कौन सी महिला HRTC की इंटरस्टेट बस चलाने वाली पहली महिला
ड्राईवर बनी?
(a) सीमा
ठाकुर
(b) राखी
(c) यमुना
(d) दिव्या
Ans. (a) सीमा ठाकुर
Exp. :-
· सीमा ने 2016 में HRTC ज्वाइन की थी l
· उन्होंने शिमला से चंडीगढ़ तक बस चलाकर ऐसी पहली महिला होने का गौरव
प्राप्त किया l
· वह सोलन के अर्की से सम्बन्ध रखती है l
· इससे पहले सीमा ठाकुर शिमला से सोलन इलेक्ट्रिक बस चलाती थी l
No comments:
Post a Comment