Daily Current Affairs #8
30 March 2021
Current Affairs in Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q- भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी और बांग्लादेश
की
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों देशों के बीच
संबंधों
को मजबूती देने के लिए एक नई यात्री
ट्रेन
का उद्घाटन किया, इस यात्री ट्रेन का नाम
क्या
है?
(a) मैत्री एक्सप्रेस
(b) बंधन एक्सप्रेस
(c) मिताली एक्सप्रेस
(d) जनशताब्दी
Ans.
(c) मिताली एक्सप्रेस
Exp.
मिताली एक्सप्रेस ( यह भारत और बांग्लादेश के
बीच तीसरी
यात्री ट्रेन है)l पहली है मैत्री एक्सप्रेस, जो
कि ढाका और
कोलकाता के बीच चल रही हैl बंधन
एक्सप्रेस
(खुलना – कोल्कता के बीच चल रही है)l
मिताली
एक्सप्रेस (ढाका छावनी से न्यूजलपाईगुडी
के बीच चलाई
जाएगी)l
बांग्लादेश की
राजधानी ढाका हैl
Q- IUCN का पूरा नाम क्या है?
(a) International
Union for Conservation of Nature
(b) International
Union for Conservation of Nation
(c) International
Union for Creation of Nature
(d) International
Union for Culture and Nation
Ans.
(a) International Union for Conservation of Nature
Q- इनमें से किस देश में विश्व
की पहली शिप टनल बनाई जाएगी?
(a) भारत
(b) नॉर्वे
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड
Ans.
(b) नॉर्वे
Exp.
:- इस सुरंग की लम्बाई लगभग 1700 m होगी
और यह नॉर्वे के स्टेडहाईव में बनाई जाएगीl
Q- किस देश में विश्व की सबसे
लम्बी गुफा
खोजी गई?
(a) भारत
(b) न्यूजीलैंड
(c) इजराइल
(d) कनाडा
Ans.
(c) इजराइल
Exp.
यह मृतसागर के नजदीक है
Q- इनमें से किसने समुद्र तटों
पर प्रदूषण को घटाने
के लिए एक बार इस्तेमाल होने
वाली प्लास्टिक की
चीजों पर प्रतिबन्ध लगा दिया
है?
(a)
यूरोपियन यूनियन
(b)
NATO
(c)
BRICS
(d)
OPEC
Ans. (a) यूरोपियन यूनियन
Exp.
यूरोपियन यूनियन ने एक बार में
इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की चीजों पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा
की हैl यूरोपियन यूनियन द्वारा 2021 में यह
नियम
लागू किए
जाएंगेंl
Q. हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच वन डे क्रिकेट सीरीज में किस
खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ दिया गया?
(a) सैम करन
(b) शार्दूल
ठाकुर
(c) शिखर धवन
(d) भुवनेश्वर कुमार
Ans. (a) सैम करन
Exp.
:- यह मैच जीत कर सीरीज चाहे भारत ने जीत ली परन्तु
इंग्लैंड के सैम करन को उसकी आतिशी पारी के लिए (95 रन) ‘मैन ऑफ़ द मैच’ दिया गयाl
Q- किस केंद्र शासित प्रदेश के
उपराज्यपाल ने सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के आदेश
दिए हैं?
(a) लद्दाख
(b) चंडीगढ़
(c) पोंडिचेरी
(d) जम्मू और
कश्मीर
Ans. (d) जम्मू और कश्मीर
Exp. जम्मू
और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह आदेश दिया है कि 15 दिनों में सभी
कार्यालयों और सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएl इससे पहले जम्मू कश्मीर
का अपना अलग झंडा था, परन्तु जब अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया तो उसके बाद तिरंगा
ही फहराया जाता हैl
Q-
ताजीकिस्तान में होने वाले किस सम्मलेन में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री भाग
लेंगें?
(a) ASEAN
(b) BRICS
(c) SAARC
(d) Heart of
Asia
Ans.
(d) Heart of Asia
Exp.
:-
यह सम्मलेन
ताजीकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे में होगाl यह सम्मलेन 30 मार्च को होगाl इसमें
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
भाग लेंगेl
Q-
‘PASSEX’ नौसैनिक अभ्यास किन दो देशों की सेनाओं के बीच शुरू हुआ?
(a) अमेरिका और
रूस
(b) अमेरिका और
भारत
(c) भारत और
रूस
(d) अमेरिका और
जापान
Ans. (b) अमेरिका और भारत
Exp.
:- ‘PASSEX’ का
मतलब है passing exercise
भारत और
अमेरिका की सेनाओं के बीच दो दिवसीय नौसेनिक अभियान बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआl
भारतीय नौसेना ने युद्धपोत शिवालिक और लम्बी दूरी के समुद्री गश्ती विमान P81 को
‘Passex’ अभ्यास में तैनात किया हैl अमेरिकी नौसेना की ओर से यूएसएस थियोडोर
रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने इसमें भाग लियाl
Q- वार्षिक विश्वव्यापी रिपोर्ट
‘World Economic Outlook ’ कौन सी संस्था
जारी करती है?
(a) IMF
(b) UNO
(c) WTO
(d) IPL
Ans.
IMF (International Monetary Fund)
Exp. :-
अंतराष्ट्रीय
मुद्रा कोष के द्वारा “World Economic Outlook” रिपोर्ट जारी की जाती हैl
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने घोषणा की है कि भारत की अर्थव्यवस्था धीरे धीरे
सुधार की राह पर चल रही हैl इस वर्ष यह रिपोर्ट 6 अप्रैल को जारी की जाएगीl
Q-
भारत के कौन से प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यकाल बढ़ाया गया है?
(a) मेघनाद
(b) लाल जी
(c) के० विजय
राघवन
(d) सुन्दरलाल
हीरा
Ans. (c) के०
विजय राघवन
Exp.
:- भारत के प्रधान
वैज्ञानिक सलाहकार के० विजय राघवन को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया हैl वह
विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार से सम्बंधित मामलों पर प्रधानमंत्री और
मंत्रिमंडल को सलाह प्रदान करते हैंl मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रधान
वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार को मंजूरी दी
हैl
Q-
जल शक्ति मंत्री ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 7 राज्यों के लिए प्रदर्शन निधि के रूप
में कितने करोड़ रुपयों की मंजूरी दीI
(a) 465
(b) 565
(c) 365
(d) 265
Ans. (a) 465
Exp.
:- जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ‘जल
जीवन मिशन’ के तहत 7 राज्यों के लिए 465 करोड़ रूपए मंजूर किये हैंl
यह सात राज्य हैं –
गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय