Daily Current Affairs #15
7 April 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q. हाल ही में किसे 100 करोड़ रूपए की अवैध वसूली के टारगेट
के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा?
(a) अनिल देशमुख
(b) दिलीप पाटिल
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
Ans. (a) अनिल देशमुख
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
* महाराष्ट्र के
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैl
* बॉम्बे उच्च न्यायालय ने CBI को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार
के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया l
* उनकी जगह दिलीप पाटिल को नया गृहमंत्री बनाया
गया है l
* अनिल देशमुख 100 करोड़ की अवैध वसूली के आरोपों
से घिरे हुए थे l
Q Byju’s ने कितने करोड़ रूपए में AESL (आकाश एजुकेशन सर्विसेज
लिमिटेड) का अधिग्रहण किया?
(a) 7200
(b) 7300
(c) 7400
(d) 7500
Ans. (b) 7300
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· यह
सौदा शिक्षा – प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में सबसे बड़ा हैl
· यह
बायजू का सबसे बड़ा सौदा है l
· AESL –
Akash Education Services Limited
· AESL
के संस्थापक आकाश चौधरी हैl
· बायजू
के संस्थापक बायजू रविन्द्रन है l
· पिछले
साल बायजू ने कोडिंग ट्रेनिंग कम्पनी व्हाइटहैट जूनियर को 30 करोड़ डॉलर में ख़रीदा
था l
Q- अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान एवं भारत मिलकर कौन से तीन दिवसीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
में भाग ले रहें हैं?
(a) इंद्रयुद्ध अभ्यास
(b) सिट्मेक्स - 20
(c) ला पेरोज
(d) सिम्बेक्स -20
Ans.
:- (c) ला पेरोज
महत्वपूर्ण बिंदू :-
· बंगाल की खाड़ी में नौसेनिक अभ्यास ‘ला पेरोज’ शुरू ही गया है l
· यह अभ्यास 5 से 7 अप्रैल के बीच आयोजित किया जा रहा है l
· भारतीय नौसेनिक जहाज INS – किल्टन और INS – सतपुड़ा के साथ P8i
लॉन्ग रेंज मेरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट पहली बार इस अभियास में हिस्सा लेंगें l
· यह अभ्यास समुद्र की स्वतंत्रता और एक खुले समावेशी हिन्द-प्रशांत
क्षेत्र और एक नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता
सुनिश्चित करता है l
Q- भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश किन्हें बनाया गया है?
(a) ऐन वी रमण
(b) जे० के०
महेश्वरी
(c) अजय कुमार
मित्तल
(d) ऐस० ऐ०
बोबडे
Ans.
:- (a) ऐन वी रमण
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
· राष्ट्रपति
श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा न्यायमूर्ति ऐन वी रमण को
भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त कियाl
· वर्तमान
में ऐन वी रमण सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैंl
· इनका
पूरा नाम नूतन पति वेंकटरमण है l
· इनका
कार्यलाल 26 अगस्त 2022 तक होगाl
· जस्टिस
रमण इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे l
· वह 24
अप्रैल 2021 को भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे l
· इनका
जन्म आंध्रप्रदेश में 27 अगस्त 1957 को हुआ l
·
Q- जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊँचे रेल ब्रिज के दोनों सिरों की आर्क
को जोड़ दिया गया है, यह ब्रिज किस नदी के ऊपर है?
(a) जेहलम
(b) चेनाब
(c) ब्यास
(d) सतलुज
Ans.
:- (b) चेनाब
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
इस पुल की लम्बाई 1.3
Km है l
·
इसकी निर्माण लागत
1486 करोड़ रूपए है l
·
इसकी ऊंचाई 359 m है l
·
यह पुल
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला परियोजना का एक हिस्सा हैl
Q- महाराष्ट्र के किस क्षेत्र को
जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया?
(a) भीमगढ़ दुर्ग
(b) सिन्धु दुर्ग
(c) प्रतापगढ़ दुर्ग
(d) बालापुर दुर्ग
Ans.
:- (b) सिन्धु दुर्ग
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
सिन्धु दुर्ग जिले की
सांवतवाडी तहसील में अंबोली के पास शिस्टुरा हिरण्यकेशी नाम की मीठे पानी की मछली
की प्रजाति पाई गई थी l
·
इसे महाराष्ट्र के
मुख्यमंत्री के बेटे वन्यजीव शोधकर्ता तेजस ठाकरे के नेतृत्व वाली टीम द्वारा पाया
गया l
·
यह शिस्टुरा की एक
दुर्लभ उपप्रजाति हैl
·
यह एक छोटी रंगीन मछली
है जो मीठे पानी में रहती हैl
Q- ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a)
7 अप्रैल
(b)
8 अप्रैल
(c)
6 अप्रैल
(d)
9 अप्रैल
Ans.
: (a) 7 अप्रैल
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
WHO के स्थापना दिवस
को हर साल ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाया जाता हैl
·
WHO की स्थापना 7 अप्रैल
1948 को हुई थी l
·
WHO का पूरा नाम है –
World Health Organization
·
इसका मुख्यालय जिनेवा
में है l
·
विश्व स्वास्थ्य दिवस
मनाने की शुरुआत 1950 में हुई थी
Q- कांगा क्रिकेट लीग के किस
प्रसिद्ध खिलाड़ी का दुबई में 90 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(a) प्रकाश
तारे
(b) मेहली
ईरानी
(c) आदित्य
तारे
(d) सचिन
आराध्य
Ans. (b) मेहली
ईरानी
महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
कांगा लीग मुंबई में मानसून के मौसम
में खेला जाने वाला एक प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट है l
·
ईरानी मुंबई के पूर्व क्रिकेटर है l
·
वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर थेl
·
इन्होने 50 साल तक इस लीग में भाग
लिया l
Q- इस वर्ष अप्रैल भारत सरकार
द्वारा किसकी जयंती को सार्वजानिक अवकाश घोषित किया?
(a) लाल
बहादुर शास्त्री
(b) डॉ०
बी० आर० अम्बेदकर
(c) भगत
सिंह
(d) लाला लाजपत रॉय
Ans. (b) डॉ० बी० आर० अम्बेदकर महत्वपूर्ण
बिंदू :-
·
14 अप्रैल 2021 को डॉ० बी० आर० अम्बेदकर
की 130 वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार
द्वारा सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है l
·
इन्होने स्वतंत्र भारत का संविधान तैयार करने में बहुत
ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीl
·
उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित
किया गया थाl
Q- भारतीय कप्तान विराट कोहली को किस कम्पनी ने अपना
ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
(a) Bajaj Allianz
(b) LIC
(c) Oriental Insurance
(d) Digit Insurance
Ans. (d) Digit Insurance
महत्वपूर्ण बिंदू :-
·
यह एक सामान्य बीमा कम्पनी है l
·
विराट कोहली ने इस कम्पनी में निवेश
भी किया है l
·
इस कम्पनी ने विराट कोहली को अपना
ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है l