.

.

Showing posts with label #Today_Current_Affairs. Show all posts
Showing posts with label #Today_Current_Affairs. Show all posts

Monday, April 5, 2021

Daily Current Affairs #6 (27 March 2021), Current Affairs in Hindi by Panini Online , Important Expected CGK MCQ,

 

 Daily Current Affairs #6

27 March 2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Q- इनमें से किस वरिष्ठ साहित्यकार को वर्ष 2020 के लिए ‘व्यास सम्मान’ से सम्मानित किया गया?

(a)  शरद पगारे    

(b)  नासिरा शर्मा    

(c)  विश्वनाथ प्रसाद       

(d)  राधिका जोशी  

Ans. (a)  शरद पगारे    

Exp. वरिष्ठ साहित्यकार शरद पगारे को साल 2020 के के०के० बिडला फाउंडेशन की तरफ से ‘व्यास सम्मान’ की घोषणा की गईl

उन्हें यह सम्मान 2010 में  उनके उपन्यास ‘पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी’ के लिए दिया गयाl

उन्हें इस सम्मान में चार लाख रूपए की पुरुस्कार राशि के साथ ही प्रशस्ति और प्रतीक भेंट कियाl

पिछले दस वर्षों में प्रकाशित किसी भारतीय नागरिक की उत्कृष्ट हिंदी कृति पर दिया जाता हैl

हिंदी साहित्य के विद्वान प्रोफेसर रामजी तिवारी की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गयाl

वह यह सम्मान पाने वाले मध्य प्रदेश के पहले हिंदी लेखक हैंl

      

Q- IPL के 14वें सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल 2021 को चेन्नई में किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?

(a) CSK Vs DC    

(b) MI Vs RCB      

(c) RR Vs PK      

(d) KKR Vs MI   

Ans.  (b) MI Vs RCB      

Exp. :-

भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 07 मार्च 2021 को IPL के 2021 के सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया हैl

IPL के पहले मैच में मुंबई इंडियन और रॉयल चेलेंजेर्स बंगलोर आमने सामने होंगेl IPL के 14 वें संस्करण का फाइनल मैच नरेंदर मोदी स्टेडियम में होगाl     

Q- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा स्कूल के पाठयक्रम पर आधारित कितनी कॉमिक्स पुस्तकें लांच की ? 

(a) 500+      

(b) 200+    

(c) 100+     

(d) 300+    

Ans. (c) 100+    

Exp. :- केंदीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों और छात्रों द्वारा बनाई गई 100+ कॉमिक्स पुस्तकें लांच की , इन्हें दीक्षा एप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता हैl                    

Q- इनमें से किस प्रसिद्ध गायिका को महारष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरुस्कार से सम्मानित किया गयाl 

(a) लता मंगेशकर      

(b) आशा भोंसले      

(c) श्रेया घोषाल      

(d) कविता    

Ans. (b) आशा भोंसले                    

Q- सौरभ गर्ग को किस प्राधिकरण का CEO नियुक्त किया गया?  

(a)  DRDO    

(b)  UIDAI      

(c)  ISRO     

(d)  HAL    

Ans. (b)  UIDAI     

Exp. सौरभ गर्ग को  UIDAI (Unique identification authority of India) का सीईओ नियुक्त किया गया हैl वर्तमान में वह ओडिशा में कार्यरत हैl वह 1991 बैच के IAS अधिकारी हैl         

       

Q. भारत और पाकिस्तान के मध्य स्थायी सिन्धु आयोग की 116वीं बैठक कहाँ संपन्न हुई?     

(a) नई दिल्ली  

(b) इस्लामाबाद      

(c)  चेन्नई  

(d)  लाहौर    

Ans.  (a) नई दिल्ली 

Exp. :- यह दोनों देशों के अधिकारियों का एक द्विपक्षीय आयोग हैl इस आयोग को 1960 में सिन्धु जल संधि के लक्ष्यों को प्राप्त करने और लागू करने के लिए बनाया गयाl इस के अनुसार इस आयोग को वर्ष में कम से कम एक बार नियमित तौर पर बैठक करनी हैl                        

Q- बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहाँ पर ग्राम उजाला कार्यक्रम की शुरुआत की?

(a) लखनऊ      

(b) वाराणसी      

(c) गुरुग्राम    

(d) अयोध्या   

Ans.  (b) वाराणसी     

Exp. इस कार्यक्रम के पहले चरण में 1.50 करोड़ LED बल्बों का वितरण पांच जिलों के गावों में किया जायेगाl इसमें 10 रूपए के मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के LED बल्ब वितरित किये जायेंगेंl           

Q- ISSF शूटिंग विश्व कप की 25 m पिस्टल टीम स्पर्धा में किस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता?    

(a) भारत      

(b) UAE      

(c) चीन     

(d) पोलैंड     

Ans. (a) भारत      

Exp. :-

भारत ने 25m स्पोर्ट्स पिस्टल के फाइनल में पोलैंड को 17-7 से हरा कर एक और स्वर्ण पदक हासिल किया हैl इस विश्व कप में भारत के कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 10 हो गयीl भारतीय टीम में मनु भाकर , चिंकी यादव, राही सरनोवत शामिल थीl        

Q- संयुक्त राष्ट्र के द्वारा गुलामी के शिकार लोगों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया?  

(a) 23 मार्च     

(b) 24 मार्च   

(c) 25 मार्च  

(d) 26 मार्च  

Ans. (c) 25 मार्च  

Exp. :- 

गुलामी के शिकार लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 25 मार्च 2021 को मनाया गयाl इस दिवस का मुख्य उद्देश्य नस्लवाद और पूर्वाग्रहों के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना हैl                      

Q- यूनेस्को के महानिदेशक के साथ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा वर्चुअल बैठक की गई , यूनेस्को के महानिदेशक का नाम क्या हैl 

(a) सुश्री आड्रे अजूले       

(b) इरिना बोकोवा      

(c) रेने माहे      

(d) लूथर एवांस    

Ans. (a) सुश्री आड्रे अजूले       

Exp. :- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने उनके साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति , COVID – 19 महामारी के प्रति शिक्षा क्षेत्र में भारत की प्रतिक्रिया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की l                

Q- ‘EY Enterprenur of the year – 2020 ’ किसे चुना गया?  

(a) हर्ष शुक्ला     

(b) हर्ष मारीवाल   

(c) ईशांत मारीवाल   

(d) ईशांत शुक्ला   

Ans. (b) हर्ष मारीवाल   

Exp. :- मेरिको इंडस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष मारीवाल को  ‘EY Enterprenur of the year – 2020’  चुना गयाl  

Wednesday, March 24, 2021

Daily Current Affairs #4 (25 March 2021) Current Affairs in Hindi,

 Daily Current Affairs #4

25 March 2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 Important Expected CGK MCQ

 

Q- विश्व क्षयरोग दिवस या World TB Day कब मनाया जाता है ?

(a)  25 मार्च  

(b)  24 मार्च  

(c)   26 मार्च    

(d)  23 मार्च   

Ans. (b) 24 मार्च   

Exp. :- World TB Day (World Tuberculosis Day )

24 मार्च को हर साल मनाया जाता है I यह एक संक्रामक बीमारी है , जो की वैक्टीरिया के माध्यम से फैलती है I यह दिवस TB रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता हैI

Q- अभी हाल ही में हिंदी फिल्मों के जाने माने किस राइटर और डायरेक्टर का देहांत हो गया?

(a) सागर सरहदी   

(b) अभिलाष    

(c) रोकलिन सुधाकर   

(d) हरीश शाह  

Ans. (a) सागर सरहदी   

Exp. :-

राइटर और डायरेक्टर सागर सरहदी का हार्ट अटैक की बीमारी से निधन हो गयाl उन्होंने हिंदी फिल्मों को बहुत मशहूर फ़िल्में दीl उनकी कुछ प्रसिद्ध फ़िल्में हैं – चांदनी , कहो ना प्यार है , बाजार,  नूरी, कभी – कभी, सिलसिला, दीवाना आदिl उनका असली नाम गंगा सागर तलवार थाl उनका जन्म पाकिस्तान के एबटाबाद में 1933 में हुआ!               

Q- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस युवा बल्लेबाज ने

T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया?

(a) हरमनप्रीत कौर   

(b) मिताली राज  

(c) सुषमा मंधना   

(d) शैफाली वर्मा  

Ans. (d) शैफाली वर्मा 

 

Exp. :- 17 वर्षीय शैफाली वर्मा ने T20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया हैl शैफाली ने ऑस्ट्रेलिया की बेन मुनी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है!          

Q- प्रधानमंत्री शेख हसीना की हत्या रचने की साजिश में बांग्लादेश की अदालत ने किस आतंकी संगठन के 14 आतंकियों को मौत की सजा सुनाई हैl 

(a) हरकत जिहाद उल   

(b) हरकत उल जिहाद बांग्लादेश   

(c) बांग्लादेश – उल – जिहाद – हरकत  

(d) बांग्लादेश हरक़त – उल

Ans. (b) हरकत उल जिहाद बांग्लादेश  

Exp. :- इस संगठन के आतंकियों ने 21 जुलाई 2000 को दक्षिण पश्चिम गोपालगंज के कोटलीपाड़ा में एक मैदान के समीप 76 Kg का बम लगा दिया थाl       

 

Q- इनमें से गूगल के किस वाईस – प्रेसिडेंट ने इस्तीफा दे दिया?  

(a)  सीजर सेन गुप्ता   

(b)  निकेश अरोड़ा   

(c)  पैत्रिक सूफ   

(d)  एंडी रुबिन  

Ans. (a)  सीजर सेन गुप्ता     

Exp. इन्होने 15 साल तक गूगल में अपनी सेवाएं दी! अब इन्होने अपने पद से इस्तीफा से दिया हैl   

Q. वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने PF (कर्मचारी भविष्य निधि) में करमुक्त जमा राशि की सीमा 2.5 लाख से बढाकर कितनी कर दीl    

(a) 4 लाख  

(b)  5 लाख    

(c)  6 लाख

(d)  7 लाख  

Ans. (b)  5 लाख   

 

Exp. :- निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि इस साल के बजट में ढाई लाख से ऊपर PF जमा करवाने पर 1  अप्रैल से कर लगाने का एलान किया था लेकिन अब उसको बढाकर 5 लाख कर दिया हैl             

Q- भारत में किस जगह पर पाकिस्तान – डे पर 70 फुट ऊँचा तिरंगा झंडा फहराया गया?

(a) लेह    

(b) हिमाचल     

(c) डल लेक   

(d) वुलर लेक   

Ans.  (c) डल लेक  

Exp.  कश्मीरी युवाओं ने डल झील के बीच स्थित चार चिनारी में पाकिस्तान – डे के मौके पर 70 फुट ऊँचा तिरंगा झंडा फहराया और उन्होंने कहा कि वह कश्मीर में अमन और शांति चाहते हैंl 

Q- इनमें से कौन सा राज्य ‘PM किसान सम्मान निधि’ 2020 – 21 में देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य बना?  

(a) MP   

(b) HP      

(c) UP   

(d) बिहार   

Ans. (c) UP  

Exp. :- UP के 2.42 करोड़ किसानों के खातों में 27332 करोड़ रूपए हस्तांतरित हुएl इसके लिए योगी सरकार को सम्मानित किया गयाl              

Q- इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले वन-डे मैच में क्रुनाल पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में कितनी गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगा कर न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया?   

(a) 26   

(b) 35   

(c) 25   

(d) 37  

Ans. (a) 26  

Exp. :-  

तीस वर्षीय क्रुणाल पांड्या ने मात्र 26 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ाl उनसे पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस के नाम थाl 1990 में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 35 गेंदों पर बनाया थाl क्रुणाल पांड्या अपने पहले ही वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले 15वें भारतीय खिलाडी बनेl                

Q- राजस्थान सरकार ने हाल ही में कितने नर्सरी खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की?

(a) 50    

(b) 75    

(c) 100    

(d) 150   

Ans. (c) 100    

Exp. :- राजस्थान सरकार के युवा मामले व खेल राज्य मंत्री अशोक चंदना ने यह घोषणा की है कि राज्य में 100 नर्सरी खेल अकादमी स्थापित की जाएगीl उन्होंने कहा है कि खेलों में राज्य के पदक विजेताओं को देश में सबसे ज्यादा इनामी राशि राजस्थान में दी जा रही हैl               

Q- विद्युत मंत्रालय ने हाल ही में कौन सा एक ई – टेंडरिंग पोर्टल लांच किया?

(a) प्रणीत    

(b) रीवा     

(c) अपूर्वा     

(d) शक्ति    

Ans. (a) प्रणीत   

Exp. :-  विद्युत् मंत्रालय के अंतर्गत – पॉवरग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में ई – टेंडरिंग पोर्टल की शुरुआत कीl यह निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए लांच किया गयाl         

   

 

 Important Expected CGK MCQ