Weekly Current Gk #2
1 – 8 February 2021
Current Affairs in Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
(a) MP
(b) महाराष्ट्र
(c) UP
(d) बिहार
Ans. (C) UP
Explanation:- केन्द्रीय मंत्री किरिन रिजीजू
द्वारा UP की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी के पुरुस्कार के लिए चुना गया! इस झांकी
में राम मंदिर को दिखाया गया था! इस झांकी के आगे भगवान वाल्मीकि की मूर्ति थी! इस
झांकी का विषय था ---
अयोध्या – उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक
विरासत
Q- किस महान नेता
की 73वीं पुण्यतिथि 30 जनवरी को मनाई गई ?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) महात्मा गाँधी
(c) लाल बहादुर
शास्त्री
(d) वल्लभभाई पटेल
Ans. (b) महात्मा गाँधी
Explanation:- महात्मा
गाँधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मनाई गई थी Iइसे शहीदी
दिवस भी कहते हैं! 1948 में इसी दिन उनकी हत्या कर दी गई थी!
Q- 31 जनवरी को
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अतिरिक्त कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(a) विश्व कुष्ट दिवस
(b) एड्स दिवस
(c) महिला दिवस
(d) मजदूर दिवस
Ans. (a) विश्व कुष्ट दिवस
Explanation:- एड्स दिवस 1 दिसम्बर को मनाया
जाता है! 8 मार्च को महिला दिवस तथा 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है!
Q- किस भारतीय
राज्य ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया?
(a) हिमाचल
(b) पंजाब
(c) UP
(d) हरियाणा
Ans. (b) पंजाब
Explanation:- ‘हर घर पानी,
हर घर सफाई’ मिशन को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लांच किया!
Q- ऑक्सफ़ोर्ड
लैंग्वेजेज ने किस शब्द को 2020 का हिंदी शब्द चुना?
(a) किसान
(b) आन्दोलन
(c) आत्मनिर्भर
(d) गरीब
Ans. (C) आत्मनिर्भर
Explanation:- यह शब्द कोविड -19 की रिकवरी
के दौरान प्रधानमन्त्री द्वारा राहत पैकज दिए जाने के बाद काफी समाचारों में था I
प्रधानमन्त्री के राहत पैकेज के बाद इस शब्द के इस्तेमाल में बेतहाशा वृद्धि हुई
थी I
Q- हाल ही में किस फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन
उसका सेट जलकर रख हो गया?
(a) आदिपुरुष
(b) RRR
(c) तांडव
(d) राजनीति
Ans.
(a) आदिपुरुष
Explanation:-
‘आदिपुरुष’ 2021 की सबसे बड़ी मेगा बजट फिल्म है I इस फिल्म
के निर्देशक ओम राऊत है I फिल्म के सेट पर पहले ही दिन आग लग गई और सेट जलकर राख
हो गया I
Q- अभी हाल ही में
किस देश में तख्तापलट हुआ और सता कमांडर –इन –चीफ मिन आंग हलाईंग के नियन्त्रण में
आ गई?
(a) रूस
(b) भूटान
(c) पाकिस्तान
(d) म्यांमार
Ans. (d) म्यांमार
Explanation:- अभी हाल ही में म्यांमार (वर्मा) में
सैन्य तख्तापलट हुआ और सता की कमान कमांडर –इन –चीफ मिन आंग के हाथों में आ गई I
नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की को गिरफ्तार कर लिया गया है और देश में
अराजकता का माहौल हैI
Q- ‘एयरो इंडिया 2021’ का आयोजन किस शहर में किया
जा रहा है?
(a) मुबई
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) विशाखापट्टनम
Ans. (c) बेंगलुरु
Explanation:-
इस शो का
आयोजन भारत के रक्षा मन्त्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा किया जा रहा हैI यह
शो बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन येलाहंका में किया जा रहा हैI बेंगलुरु कर्नाटक में हैI इस एयर
शो का थीम है :- ‘THE RUNWAY TO A BILLION OPPOTUNITIES’
Q- केंद्र सरकार
ने किस सरकारी कंपनी से 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 48000 करोड़ रुपए
का सौदा किया?
(a) BHEL
(b) ISRO
(c) HAL
(d) DRDO
Ans. (C) HAL
Explanation:- भारत सरकार
ने HAL (Hindustan Aeronautical Ltd.) से 48000 करोड़ रुपए से 83 तेजस LCA खरीदने
का सौदा किया है I
Q- इनमें से कौन
सा सौर उर्जा से चलने वाला ड्रोन भारत द्वारा विकसित किया जा रहा है जो बिना धरती
पर उतरे 90 दिनों तक काम कर सकता है?
(a) Ultimate
(b) 90
(c) Infinity
(d) 100
Ans. (c) Infinity
Explanation:-
Infinity ड्रोन को HAL (हिंदुस्तान एयरोनाटिक लिमिटड)
द्वारा विकसित किया जा रहा I यह सौर उर्जा से चलने वाला ड्रोन है I यह 65 हजार फुट
की ऊंचाई पर उड़न भरेगा और यह बिना धरती पर उतरे तीन महीने तक काम कर सकता है
I
Q- हाल ही में
ब्लूमबर्ग ने ‘Innovation Index 2021’ जारी किया है, इसमें भारत को कौन सा स्थान
मिला?
(a) 40th
(b) 60th
(c) 50th
(d) 70th
Ans. (C) 50th
Explanation:- Innovation
यानी नई खोज , इन नई खोजों के बारे ब्लूमबर्ग ने Innovation Index 2021 जारी किया
है, इसमें भारत को
50th स्थान प्राप्त हुआ है, इसमें दक्षिण कोरिया
को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, यह इंडेक्स 9 सालों से प्रकाशित हो रहा है I
Q- किस राज्य
सरकार ने भारतीय कौशल संस्थान खोलने की घोषणा की है?
(a) हिमाचल
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) गुजरात
Ans. (d) गुजरात
Explanation:-
गुजरात सरकार ने गाँधी नगर के नासमेड गाँव में यह संस्थान
खोलने की घोषणा की हैI इस संस्थान की स्थापना टाटा समूह के सहयोग से PPP (Public
Private Partnership ) प्रारूप में की जाएगीI
Q- जो रुट
(इंग्लैंड टीम) अपने 100 वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले किस नंबर के खिलाडी बन गए है?
(a) 8 वें
(b) 9 वें
(c) 10 वें
(d) 11 वें
Ans. (b) 9 वें
Explanation:- चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के
बीच चल रहे मैच में जो रूट ने अपने 100 वें टेस्ट में शतक जड़ा I ऐसा करने वाले वह
दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गएI
Q- हाल ही में डफ
और फेल्पस द्वारा जारी 2020 की लिस्ट में किस भारतीय को मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी
का स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) सलमान खान
(b) अमीर खान
(c) सैफ अली
(d) विराट कोहली
Ans. (d) विराट कोहली
Explanation:- इस लिस्ट में विराट कोहली लगातार चौथी बार पहले स्थान पर रहे हैं I दूसरे स्थान पर अक्षय
कुमार है!
Q- आयशा अजीज जो कि
भारत की सबसे कम उम्र की (25 वर्ष) की महिला पायलट है, वे किस राज्य से सम्बन्ध
रखती हैं?
(a) J&K
(b) महाराष्ट्र
(c) UP
(d) बिहार
Ans. (a) J & K
Explanation:- आयशा अजीज
कश्मीर से सम्बन्ध रखती है I 2011 में आयशा अजीज भारत में सबसे कम उम्र में पायलट का लाइसेंस लेने वाली
छात्रा है!
Q- इनमें से कौन
सी क्रिप्टोकरेंसी सबसे महँगी है?
(a) Etherium
(b) Bitcoin
(c) Bitwhite
(d) Dogecoin
Ans. (b) Bitcoin
Explanation:- बिटकॉइन सबसे महँगी क्रिप्टोकरेंसी है
I आजकल यह
35 लाख के आसपास चल रही है!
Q- इनमें से किस
क्रिप्टोकरेंसी का शोर्ट कट btc है?
(a) Etherium
(b) Bitwhite
(c) Bitcoin
(d) Dogecoin
Ans. (c) Bitcoin
Q- इनमें से किस
web programmar ने बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को बनाया था?
(a) टीम बर्नस ली
(b) सातोशी नकामोती
(c) चार्ल्स ली
(d) शेन्झाऊ
Ans.
(b) सातोशी
नकामोती
Explanation:- सातोशी ने 2009 में इसकी शुरुआत की थी
I वह एक web programmer थे!
Q- विश्व कैंसर दिवस
कब मनाया जाता है?
(a) 4 फरवरी
(b) 5 फरवरी
(c) 6 फरवरी
(d) 8 फरवरी
Ans. (a) 4 फरवरी
Explanation:- यह दिवस पूरे विश्व में लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए 4
फरवरी को मनाया जाता है!
Q- केंद्र सरकार
के 2021 – 22 के बजट के अनुसार कितने वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को अब ITR (Income
Tax Return) नहीं भरना होगा?
(a) 70
(b) 65
(c) 75
(d) 85
Ans. (c ) 75
Explanation:- अभी हाल ही में पेश हुए बजट में केंद्र सरकार ने बजट 2021 – 22 के लिए 75
वर्ष से ऊपर वालों के लिए ITR भरने से छूट दी है!
Q- हाल ही में
जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में कौन पहले स्थान पर रहा?
(a) न्यूजीलैंड
(b) कनाडा
(c) USA
(d) इंडिया
Ans. (a) न्यूजीलैंड
Explanation:- 2020 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में न्यूजीलैंड और डेनमार्क पहले स्थान पर
रहे I भारत 86वें स्थान पर रहा I इस सूचकांक में जो पहले स्थान पर है वहां
भ्रष्टाचार कम है!
Q- 2021 बजट में
भारत की फाइनेंस मिनिस्टर ने किस स्थान पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा
की?
(a) लेह
(b) मुंबई
(c) श्रीनगर
(d) जम्मू
Ans. (a) लेह
Explanation:- इस बजट में भारत की फाइनेंस मिनिस्टर ने लेह में केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की, ताकि
यहाँ रहने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके I
Q- इनमें से कौन
पुर्तगाल के राष्ट्रपति हैं?
(a) मार्केलो रेबेलो डिसूजा
(b) बोलोसोनेरो
(c) एंटोनियो गुटरेस
(d) बराक ओबामा
Ans. (a) मार्केलो रेबेलो डिसूजा
Explanation:- वह दूसरी बार पुर्तगाल के राष्ट्रपति बने हैं I उन्हें इस चुनाव में लगभग 62%
मत मिले जबकि जीतने के लिए 50% मत चाहिए थे I
Q- हाल ही में
किस देश ने इच्छा मृत्यु को क़ानूनी मान्यता देने वाला बिल पास कर दिया?
(a) तुर्की
(b) पुर्तगाल
(c) नीदरलैंड
(d) फ़िनलैंड
Ans. (b) पुर्तगाल
Explanation:- इच्छामृत्यु जिसे यूथनेशिया भी कहते हैं I पुर्तगाल ने हाल ही में
इच्छामृत्यु को वैध करने वाला बिल पास कर दिया है I ऐसा करने वाला वह यूरोप का चौथा देश बन गया है!
Q- उत्तराखंड के
चमोली में ग्लेशिअर टूटने से किन नदियों में बाढ़ आई?
(a) गंगा, यमुना
(b) ऋषि गंगा, धौली गंगा
(c) टोंस, यमुना
(d) गिरी, यमुना
Ans. (b) ऋषि गंगा, धौली गंगा
Explanation:- उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूट कर गिरने से
ऋषि गंगा और धौली गंगा में बाढ़ आ गयी I जिससे
130 के लगभग लोग लापता हो गए हैं I इससे इन नदिओं पर बनने वाली पनबिजली परियोजनाएं
( ऋषिगंगा पनबिजली और तपोवन पनबिजली) नष्ट हो गई I