Daily Current Affairs #10
1 April 2021
Current Affairs in
Hindi
by Panini Online
Important Expected CGK MCQ
Q- भारत और अमेरिका के बीच ‘वज्र प्रहार’ सैन्य अभ्यास का आयोजन कहाँ हुआ?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) झारखण्ड
Ans.
:- (b) हिमाचल प्रदेश
Exp.:-
· यह अभ्यास चंबा जिले के बकलोह में आयोजित किया गयाl
· यह अभ्यास बज्र प्रहार का 11वां संस्करण थाl
· अमेरिका और भारत में बारी – बारी से इसका आयोजन किया जाता है l
· इन विशेष अभियानों का उद्देश्य आतंकवादियों की पहचान कर उन्हें
मारना थाl
· भारत –पाकिस्तान युद्ध , 1965 के बाद इस विशेष बल को 1966 में
बनाया गया थाl
· पैराशूट रेजिमेंट इसकी पहली विशेष संचालक इकाई थीl
· ऑप्रेशन कैक्टस, ऑप्रेशन ब्लूस्टार, कारगिल युद्ध और पवन ऑपरेशन ,
इसी विशेष बल द्वारा किये गये
About Himachal
हिमाचल प्रदेश की दो राजधानियां है
1. शिमला 2.
धर्मशाला
* गठन – 25 जनवरी 1971 को भारत का अठारवां राज्य बनाl
* राज्यपाल – बंडारू दत्तात्रेय
* मुख्यमंत्री – जयराम ठाकुर
* जिले – 12
Q- केन्द्रीय कैबिनेट ने PLI
योजना के तहत फ़ूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपयों की मंजूरी दी है?
(a) 10900
(b) 10800
(c) 10700
(d) 10400
Ans.
:- (a) 10900
Exp.:-
PLI
(Production linked Incentive) अर्थात उत्पादन आधारित प्रोत्साहन
· केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार इससे ढाई लाख युवाओं को
रोजगार मिलेगाl
· प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल
ने इसे मंजूरी दीl
· केंद्र सरकार की भारत के ब्रांड की दुनियाभर में पहचान बनाने की
योजना हैl
Q- दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी
क्षेत्र (संशोधित) विधेयक -2021 को इनमें से किसने मंजूरी दी ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) सुप्रीमकोर्ट
Ans.
:- (b) राष्ट्रपति
Exp.:-
National
Capital Territory of Delhi (NCR)
· राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधित) विधेयक -2021
को मंजूरी दी हैl
· इस विधेयक में उपराज्यपाल के अधिकार बढ़ाने का प्रावधान किया गया
हैl
· संसद की मंजूरी के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाता हैl
About Delhi
· दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश
· मुख्यमंत्री – अरविन्द केजरीवाल
· जिले – 9
· उपराज्यपाल – अनिल बैजल
Q- अप्रैल फूल दिवस कब मनाया
जाता है?
(a) 1 अप्रैल
(b) 2 अप्रैल
(c) 3 अप्रैल
(d) 4 अप्रैल
Ans.
:- (a) 1
अप्रैल
Exp.:-
· 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता हैl
· इसे मूर्ख दिवस भी कहा जाता हैl
· इस दिन हम अपने रिश्तेदारों और सगे सम्बन्धियों को मूर्ख बना कर
मजे लूटते हैंl
· इस दिन किये गए मजाक का लोग बुरा नहीं मनातेl
Q- हाल ही में किसने
महाराष्ट्र और पंजाब सहकारी बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधो को 30 जून तक बढ़ा
दिया?
(a)
राज्य वित् विभाग
(b)
वित् मंत्रालय
(c)
राज्य वित् सचिव
(d)
भारतीय रिज़र्व बैंक
Ans.
:- भारतीय
रिज़र्व बैंक
Exp.:-
· RBI ने महाराष्ट्र और
पंजाब सहकारी बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधो को 30 जून तक बढ़ा दिया
गयाl
· भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते 2019 में
सितम्बर महीने में इन पर प्रतिबन्ध लगाये थेl
· RBI की गाइडलाइन और बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35ए की
उपधारा1 में सभी नियमों के बारे में विस्तार सहित बताया गया हैl
· धारा 56 के साथ RBI में शामिल या उसके सहयोग से चलने वाले बैंकों
को कुछ निर्देश दिए गए हैं , इन नियमों को ना मानने पर RBI उनके खिलाफ कार्यवाही
कर सकता हैl
Q. प्रसिद्ध मराठी लेखक डॉक्टर शरणकुमार लिम्बाले को उनके किस उपन्यास
के लिए सरस्वती सम्मान 2020 से सम्मानित किया जाएगा?
(a) अक्करमाशी
(b) सनातन
(c) नरवानर
(d) देवता आदमी
Ans. (b) सनातन
Exp.
:-
· 2020 के सरस्वती सम्मान के लिए मराठी के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ०
शरणकुमार लिम्बाले
के उपन्यास को चुना गयाl
· इसमें 15 लाख रूपए की पुरुस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और
प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाता हैl
· यह सम्मान 1991 से दिया जा रहा हैl
· सरस्वती सम्मान की शुरुआत के० के० बिड़ला फाउंडेशन द्वारा की गई थीl
· पिछले वर्ष यह पुरुस्कार वासदेव मोही को प्रदान किया गया थाl
· पहली बार 1991 में यह पुरुस्कार हरिवंशराय बच्चन को दिया गया था l
· यह पुरुस्कार प्रति वर्ष किसी भी अधिकारिक भारतीय भाषा में लिखे
गये उत्कृष्ट साहित्यक कार्य के लिए दिया जाता है l
Q- हाल ही में ICC द्वारा जारी
एकदिवसीय क्रिकेट बल्लेबाजी रैंकिंग की सूची में कौन सा खिलाड़ी पहली सूची में रहा?
(a) बाबर
आजम
(b) रोहित शर्मा
(c) विराट कोहली
(d) डेविड मलान
Ans.
(c) विराट कोहली
Exp.
:-
·
वनडे ICC रैंकिंग में विराट कोहली
870 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहेl
·
दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर
आजम रहेl
·
तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा रहेl
·
15 जून 1909 को अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद् की स्थापना हुई थीl
·
ICC क्रिकेट की वैश्विक गवर्निंग
बॉडी हैl
·
इसमें 105 सदस्य देश शामिल हैl
Q- किस भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर ‘ISS (International Space
Station)’ में पाए गए नए बैक्टीरिया का नाम रखा गया?
(a) अजमल
खान
(b) कल्पना चावला
(c) सुनीता विलियम्स
(d) राकेश शर्मा
Ans. (a)
अजमल खान
Exp. :-
· ISS पर खोज कर रहे रिसर्चर ने एक बैक्टीरिया के जरिये स्पेस में
खेती करने की तकनीक खोजी है l
· ISS में वैज्ञानिकों ने चार स्ट्रेन खोजे हैं, इनमें से एक स्ट्रेन
का नाम तमिलनाडू के अन्नामलाई विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे अजमल खान के नाम पर
रखा गया l