.

.

Thursday, April 14, 2016

Daily Current GK

1. Examination Pattern of SSC - CGL 2016 Changed 
        पूरे भारत से SSC  भर्ती परीक्षाओं में धांधली की ख़बरें आ रही थी ! नक़ल पर अंकुश लगाने के उदेशय से SSC परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रहा है ! इस बदलाव के तहत प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग होगी तथा मुख्य परीक्षा को ऑनलाइन किया जायेगा ! इस बदलाव से 8 और 22 तारीख़ को होने वाली परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव हो सकता है !

2. सत्यानंद मुंजाल ( हीरो साइकिल के संस्थापक ) अब इस दुनिया में नहीं रहे
        सत्यानंद मुंजाल जो कि हीरो साईकल के सह - अध्य्क्ष और प्रबंध निदेशक थे ! वह रॉकमैन साईकल इंडस्ट्री के अध्य्क्ष भी थे ! 1944 में चारों मुंजाल भाई पाकिस्तान से अमृतसर आ गए थे !
चारों भाईओं के नाम इस तरह है
A  बृज मोहनलाल
B.  दयानन्द
C. सत्यानंद
D  ओमप्रकाश
1947  में विभाजन के समय उन्हें लुधियाणा आना पड़ा ! इसके बाद उन्होंने मुद कर नहीं देखा !

3.  सोनी चौरसिया बनी  ' बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ' अभियान की ब्रांड एम्बेसडर 
                सोनी चौरसिया  जिन्होंने 126 घंटे 5 मिनट  तक लगातार कत्थक नृत्य का world record बनाया ,
उन्हें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ' अभियान का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है !
               अब पुराना जमाना बीत चूका है जब लोग बेटी के जन्म पर अफ़सोस  मनाते थे ! आजकल बेटियों ने सिद्ध कर दिया है कि वह भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है !

4. नौरू  IMF और World Bank का 189 वां सदस्य 
              नौरू  जो कि प्रशांत महासागर में एक छोटा सा राष्ट्र है ! नौरू ने 2014 में इसकी सदस्यता के लिए आवेदन किया था ! यह तुवालु के बाद इस संगठन का दूसरा सबसे छोटा देश है ! इससे सबसे पहले आखिरी अर्थात 188 वां सदस्य दक्षिणी सूडान( जिसकी राजधानी जुबा ) है ! नौरू  संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य 1996 में बना  था !

No comments:

Post a Comment